दिल्ली में कार बम धमाके के बाद टिहरी में हाई अलर्ट, एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान शुरू
11-11-2025 04:05 PM
टिहरी गढ़वाल:-
दिल्ली में हुए कार बम धमाके के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इसी क्रम में टिहरी गढ़वाल जिले में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देश पर सोमवार रात से ही पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, टिहरी जनपद के सभी एंट्री पॉइंट्स पर वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही है। पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों और लगेज की जांच की जा रही है। इसके साथ ही जिले के धार्मिक स्थलों, पर्यटक स्थलों और भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीमों को होटलों, धर्मशालाओं और बस अड्डों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है ताकि कोई संदिग्ध व्यक्ति जिले में प्रवेश न कर सके। पुलिस लगातार लोगों से भी अपील कर रही है कि वे संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
जिला पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए सतर्कता और सावधानी ही सुरक्षा का सर्वोत्तम उपाय है। पुलिस का उद्देश्य किसी भी अप्रिय घटना को रोकना और जिले की शांति व्यवस्था को बनाए रखना है।