ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली:- क्षेत्र में हुई असहनीय घटनाओं के उपरांत घनसाली में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। बुधवार को पर्यावरणविद, शताब्दी के महामानव सुन्दर लाल बहुगुणा की पुण्य तिथि एवं देश भर में पंचायती राज व्यवस्था, तथ...



New tehri: टिहरी डैम वन प्रभाग प्रथम नई टिहरी के धारकोट डैम रेंज टिपरी, चंद्रभागा उत्तरी बीट के अंतर्गत वन अग्नि सुरक्षा को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
बुधवार को टिहरी डैम वन प्रभाग प्रथम के धारकोट डैम रेंज टिहरी द्वारा वन क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शाह, वन दरोगा आनंद सिंह बिष्ट, वन बीट अधिकारी गंभीर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में हंस फाउंडेशन के साथ विद्यालय छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया । वन अग्नि सुरक्षा एवं रोकथाम परियोजना के अंतर्गत जनपद के तमाम क्षेत्रों में जन जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें वनों में आग से हो रहे नुकसान और वनों से आम जन को मिलने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि ध्यान रखा जाए कि वनों या उसके आस-पास के क्षेत्रों में आग न जलाई जाय । चरवाहों एवं राहगीरों द्वारा धूम्रपान करने से भी आग लग सकती है। अतः वन क्षेत्र में धूम्रपान न करें और न दियासलाई पास में रखें । वन क्षेत्र से शहद, महुआ के फूल अथवा अन्य किसी गैर प्रकाष्ठ वन उत्पाद के संग्रहण के लिए आग का प्रयोग न करें ।
इस दौरान विजय पाल, तुलसीदास, शांति लाल, आनंद चमोली, सिद्धार्थ बडोनी, जगदीश प्रसाद, सलमान, प्रमोद, संदीप , हर्षपति आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
घनसाली:- क्षेत्र में हुई असहनीय घटनाओं के उपरांत घनसाली में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। बुधवार को पर्यावरणविद, शताब्दी के महामानव सुन्दर लाल बहुगुणा की पुण्य तिथि एवं देश भर में पंचायती राज व्यवस्था, तथ...