ताजा खबरें (Latest News)

सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा दौड़ भाग की ज़िंदगी में अक्सर लोगों में सिरदर्द की सबसे अधिक समस्याएं देखने को मिलती है, यहां तक कि आज के दौर में हर तीसरा व्यक्ति सिरदर्द य...


पौखाल के पास स्यालकुंड में हुआ हादसा, घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर भेजा गया
घनसाली: उड़ीसा के यात्रियों की बस टिहरी-श्रीनगर हाईवे पर पौखाल के पास स्यालकुंड में सड़क से लुढ़क कर नीचे एक मकान पर जा गिरी। जिससे तीन लोगों को को चोटें आई हैं। उन्हें उपचार के लिए श्रीनगर अस्पताल भेजा गया है।
थानाध्यक्ष घनसाली संजीव थपलियाल ने बताया कि सोमवार अपराह्न करीब पौने 3 बजे पौखाल के पास स्यालकुंड में उड़ीसा के तीर्थ यात्रियों की मिनी बस अचानक सड़क से नीचे बलबीर सिंह के भवन की छत पर पलट गई। मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया।
बताया कि सभी यात्री गंगोत्री-यमुनोत्री धाम से दर्शन के बाद केदारनाथ धाम जा रहे थे। बस में 24 यात्री स्यालकुंड में भोजन के लिए होटल जा रहे थे। चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ा
किया। चालक बस के नीचे पंप ठीक कर रहा था। इसी दौरान उसमें दूसरी बस का चालक और 2 अन्य यात्री बैठ गए।
अचानक बस पीछे की तरफ आई और सड़क से नीचे पलट गई। हादसे में कैलाश चंद्र साहू पुत्र कंद्रव शाहू और परकीता साहू निवासी कटक उड़ीसा सहित दूसरी बस का चालक अनिल शर्मा चोटिल हो गए। उन्हें उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से श्रीनगर में भर्ती कराया गया है। अन्य सभी यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है।
स्थानीय निवासी वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि चालक को बस में कुछ तकनीकी गड़बड़ी महसूस हुई। इस दौरान दूसरी बस का चालक निरीक्षण कर रहा था। तभी यह हादसा हुआ। शुक्र रहा कि नीचे मकान की छत थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा दौड़ भाग की ज़िंदगी में अक्सर लोगों में सिरदर्द की सबसे अधिक समस्याएं देखने को मिलती है, यहां तक कि आज के दौर में हर तीसरा व्यक्ति सिरदर्द य...