ताजा खबरें (Latest News)

उत्तरकाशी संजय रतूड़ी- रवाई घाटी के जननायक और चकबंदी प्रणेता ईमानदारी के प्रतीक उत्तरकाशी जिला शासन ( पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी) स्वर्गीय राजेंद्र सिंह रावत की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई।&nb...





जे पी कुकरेती, नई टिहरी :- टिहरी जनक्रांति के नायक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद श्रीदेव सुमन को 109वीं जयंती पर याद किया गया। उनके पैतृक गांव जौल में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने सुमन की मूर्ति पर माल्यार्पण कर टिहरी के लोगों के लिए उनकी कुर्बानी को याद किया गया। वहीं चंबा ब्लॉक सभागार में सुमन जयंती पर कवि सम्मेलन एवं गोष्ठी का का आयोजन किया गया। कवियों ने कविताओं के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी।
रविवार को टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और अन्य जनप्रतिनिधियों ने चंबा ब्लॉक के जौल गांव पहुंचकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व क्रांतिकारी श्रीदेव सुमन की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। विधायक किशोर ने कहा कि टिहरी से राजशाही को खत्म करने में सुमन ने अपना जीवन न्योछावर कर दिया था। वह स्वाधीनता सेनानी, पत्रकार और प्रखर वक्ता था। छोटी से उम्र में उन्होंने इतिहास लिख दिया था। संयुक्त टिहरी प्रांत के लिए उनकी कुर्बानी हर युग में याद रखी जाएगी। चाहिए। विधायक ने कहा कि जौल गांव में श्रीदेव सुमन राज्य विश्वविद्यालय का परिसर बनाया जाएगा। वहीं टिहरी झील का नाम भी सुमन सागर किया जाएगा। ।
चंबा ब्लॉक सभागार में रीति-रैमाण ग्रुप की ओर से सुमन जयंती पर कवि सम्मेलन और गोष्ठी में कवियों ने श्री देव सुमन के त्याग , साहस ओर बलिदान के बारे में जानकारी दी गई ।साहित्यकार एवं कवि महिपाल नेगी ने श्री देव सुमन की तुलना भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद जैसे महान राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से की उन्होंने कहा की श्री देव सुमन से टिहरी राजशाही के साथ-साथ अंग्रेज हुकूमत भी डरी हुई थी यही कारण रहा है कि श्रीदेव सुमन को अंग्रेजों शासकों ने और टिहरी राजशाही द्वारा अपनी कारागार में बंद रखा। वरिष्ठ पत्रकार महिपाल नेगी ने श्री देव सुमन की रचित कविताओं, और अपनी पत्नी को जेल से लिखी चिट्ठी आदि का व्याख्यान किया। उन्होंने कहा कहा कि छोटी सी उम्र में उन्होंने बड़ा इतिहास लिखा। 84 दिनों की ऐतिहासिक भूख हड़ताल की, जिससे तत्कालीन टिहरी रियासत को राजशाही से मुक्ति मिली और लोग आजाद हुए।
वरिष्ठ कवि सोमवारी लाल सकलानी व बेलीराम कंसवाल ने श्री देव सुमन के जीवन के बारे में कविताओं के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया कि राजशाही द्वारा उन्हें किस तरह से प्रताड़ित किया गया और 84 दिन की भूख हड़ताल से उनकी मृत्यु हुई तो उनके शव को परिजनों को न देकर भिलंगना नदी में फेंक दिया
कार्यक्रम के आयोजक रीति-रैमाण ग्रुप के सुनील डंगवाल ने बताया कि क्षेत्र के सामाजिक संगठनों द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है उन्होंने सरकार से मांग की की श्री देव सुमन जी के जन्मदिन को सरकारी स्तर पर मनाया जाए ।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष शोभनी धनोला, पूर्व अध्यक्ष सुमना रमोला, विजय लक्ष्मी डबराल, पद्मलता सेमवाल, नंदी बहुगुणा, नरेंद्र गुंजन, विनोद लाल शाह, नवीन जोशी, विक्रम चौहान, राजेन्द्र बहुगुणा आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
उत्तरकाशी संजय रतूड़ी- रवाई घाटी के जननायक और चकबंदी प्रणेता ईमानदारी के प्रतीक उत्तरकाशी जिला शासन ( पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी) स्वर्गीय राजेंद्र सिंह रावत की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई।&nb...