Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: पिता की तेरहवीं पर पांच सौ पौधों का वृक्षारोपण, स्मृति वन का शुभारंभ।

04-09-2024 09:31 PM

घनसाली:- देशभर में पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पीएम मोदी द्वारा एक वृक्ष मां के नाम की मुहिम चलाई गई वहीं भिलंगना ब्लॉक के मान्दरा गांव निवासी डॉक्टर विजय कुमार नौटियाल ने अपने पिता की स्मृति में उनकी तेरहवीं पर सिद्धपीठ राजराजेश्वरी मंदिर के आसपास वन विभाग के सहयोग से विभिन्न प्रजातियों के पांच सौ पौधों का रोपण कर स्मृति वन -स्व० चंडी प्रसाद नौटियाल का शुभारंभ किया। 

वहीं आपको बताते चलें डॉ नौटियाल पहले भी कई बार अपने क्षेत्र के आसपास वृक्षारोपण कर चुके हैं जबकि इस बार उन्होंने अपने पिताजी स्व० चंडीप्रसाद नौटियाल की स्मृति में वृक्षारोपण किया है। वहीं बालगंगा डेम रेंज अधिकारी भगवती प्रसाद सेमवाल व वन रेंज अधिकारी प्रदीप चौहान ने डॉ विजय कुमार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि डॉ नौटियाल अपने कार्य के साथ साथ अन्य सामाजिक कार्यों में भी अपना शतप्रतिशत योगदान देते हैं जबकि वन विभाग के साथ पिछले कई वर्षों से पर्यावरण दिवस व हरेला पर्व‌ मनाते आ रहे हैं वहीं इस बार उन्होंने अपने पिताजी की पुण्य स्मृति में पांच सौ पौधों का वृक्षारोपण किया है, जिसमें देवदार, तेजपत्ता, अनार, बांज आदि विभिन्न प्रजातियों के पौधे हैं।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali Tehri: गनगर गांव में आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस।
Ghansali Tehri: गनगर गांव में आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस। 29-09-2024 02:33 PM

पंकज भट्टघनसाली: टिहरी जनपद के गनगर गांव में आसमान से एक गुब्बारे के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस गिरा जिससे ग्रामीणों में कुछ देर तक सनसनी मच गई जिसकी सूचना भाजपा नेता प्रशांत जोशी प्रबंधक बालगंगा महाविद्या...