ताजा खबरें (Latest News)

नई टिहरी।त्यौहारों के सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए विशेष छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों — नई टिहरी, चंबा, बौराड़ी, कमान्...





नई टिहरी।
जिला स्तरीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में भिलंगना ब्लॉक के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई विधाओं में पुरस्कार हासिल किए। प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल समन्वयक विनोद नेगी के निर्देशन में किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न ब्लॉकों की टीमों ने भाग लिया, जिनमें भिलंगना ब्लॉक ने अपने दमदार प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया।
कबड्डी (बालिका अंडर-19) वर्ग में भिलंगना ब्लॉक की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए नरेंद्रनगर ब्लॉक की मजबूत टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कबड्डी (बालक अंडर-17) वर्ग में खिलाड़ियों ने रोमांचक मुकाबले में जौनपुर ब्लॉक को दो अंकों से हराकर द्वितीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा खो-खो (बालिका वर्ग) में भिलंगना की टीम ने उम्दा खेल दिखाते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता में मिली इस सफलता पर विधायक शक्तिलाल शाह ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि भिलंगना क्षेत्र के बच्चे शिक्षा के साथ खेलों में भी लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, जो पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह कैंतुरा ने भी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ छात्रों में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना का विकास करती हैं।
भिलंगना ब्लॉक के व्यायाम शिक्षकों के अथक परिश्रम और समर्पण को भी इस सफलता का श्रेय दिया गया। नियमित अभ्यास और बेहतर प्रशिक्षण के कारण ही खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार पाए।
ब्लॉक खेल समन्वयक उपेंद्र मैठाणी और सह-समन्वयक जसपाल मियां ने सभी विजेता खिलाड़ियों, व्यायाम शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि भिलंगना ब्लॉक की खेल प्रतिभा जिले ही नहीं, बल्कि राज्य स्तर पर भी अपनी पहचान बना रही है।
नई टिहरी।त्यौहारों के सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए विशेष छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों — नई टिहरी, चंबा, बौराड़ी, कमान्...