ताजा खबरें (Latest News)

पंकज भट्ट, देहरादून:- उत्तराखंड रेडक्रॉस भवन में चेयरमैन मैनेजिंग कमेटी डॉ. नरेश चौधरी की अध्यक्षता में आज मैनेजिंग कमेटी की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में वरिष्ठ पत्रकार एवं उत्तरकाशी से राज्य प्...



घनसाली :- प्रदेश में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार को टिहरी जनपद के नगर पंचायत चमियाला बाज़ार में दुकानों के बाहर सामान रखे जाने व मोटरसाइकिल/ वाहनों को बेतरतीब खड़ा ना करने के संबंध में सख्त हिदायत दी गई तथा जिन दुकानों के बाहर सामान रखा पाया गया उनके विरुद्ध अभियान चलाते हुए सड़क के दोनों ओर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया, तथा सड़क किनारे फल सब्जी लगाने वाले व अतिक्रमण करने वाले सात दुकानदारों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्यवाहीकर जुर्माना वसूला गया, जिसमें तहसील प्रशासन, नगर पंचायत चमियाला व पुलिस चौकी चमियाला का पुलिस बल मौजूद रहा। तहसीलदार बिरम सिंह पंवार वथानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि पिछले सप्ताह नगर पंचायत कार्यालय में व्यापार मंडल और तमाम सामाजिक संगठनों के साथ बैठक कर सभी को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे जिस कारण कई लोगों ने प्रशासन की बातों को नजर अंदाज करते हुए सड़कों पर अतिक्रमण सज का तस रखा, जिस कारण शुक्रवार को भारी मात्रा में सड़कों से अतिक्रमण हटाया गया और अगर आगे भी स्थिति में सुधार नहीं होता तो उचित कार्रवाई की जाएगी अभियान आगे भी जारी रहेगा ।
पंकज भट्ट, देहरादून:- उत्तराखंड रेडक्रॉस भवन में चेयरमैन मैनेजिंग कमेटी डॉ. नरेश चौधरी की अध्यक्षता में आज मैनेजिंग कमेटी की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में वरिष्ठ पत्रकार एवं उत्तरकाशी से राज्य प्...