Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri news: 01 किलो 600 ग्राम अवैध चरस के साथ 03 शातिर अभियुक्तों को टिहरी पुलिस ने चंबा क्षेत्र से किया गिरफ्तार।

25-03-2023 01:18 AM

टिहरी:- 

  अवैध शराब की बिक्री व मादक पदार्थों की तस्करी की रोक थाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया है जिसमें SSP टिहरी द्वारा जनपद के सभी थानाध्यक्षों को अवैध नशे के विरुद्द सख्त कार्यवाही करने निर्देश दिए गए है। वहीं थाना चम्बा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बागबाटा के पास 03 तस्करों को (i-20) कार UK09A-7822 में 01 किलो 600 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, जिस सम्बन्ध में थाना चम्बा पर मु0अ0सं0- 11/2023 धारा 8/20/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा यह चरस उत्तरकाशी के रहने वाले चतर सिंह से खरीदी गई थी जिसमें से कुछ चरस हमने पी ली है तथा बाकी बेचने के लिए चंबा ले जा रहे थे लेकिन पुलिस द्वारा पहले ही पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा तीनों तस्करों को आवश्यक कार्यवाही के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

बरामदगी माल

1:-कुल 01 किलो 600 ग्राम चरस

2:- घटना में प्रयुक्त कार- i 20 UK09A-7822

 नाम पता अभियुक्तगण

1:- गणेश डोभाल पुत्र मनोहर लाल डोभाल निवासी ग्राम थान, पट्टी बमुंड थाना चम्बा, टिहरी गढ़वाल ( 436 ग्राम चरस बरामद)

2:- सुरेंद्र सिंह नेगी पुत्र स्वर्गीय श्री अमर सिंह नेगी ग्राम पीपली, पट्टी सारजुला, थाना नई टिहरी (396 ग्राम चरस बरामद)

3:- जगमोहन सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री स्वरूप सिंह निवासी ग्राम जाखचौरा पट्टी उदयकोट थाना चंबा, टिहरी गढ़वाल। (756 ग्राम चरस बरामद)

    इस मौके पर पुलिस टीम से एल एस बुटोला, थानाध्यक्ष थाना चंबा, उप निरीक्षक दीपक लिंगवाल, अमित गैरोला, पदमेन्द्र,कांस्टेबल मदन कन्याल, हरिंदर, विकास एस0ओ0जी0, ASI प्रदीप देवली।

    वहीं आपको बता दें टिहरी पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्द कार्यवाही करते हुए वर्ष 2023 में अभी तक कुल 16 अभियोग पंजीकृत किये जा चुके हैं जिसमें 20 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनसे कुल 4.168 किलोग्राम चरस (अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये ), 71.49 ग्राम स्मैक (अनुमानित कीमत 09 लाख रुपये) एवं 13.990 किलोग्राम डोडा पोस्त (अनुमानित कीमत 01 लाख रुपये) बरामद की जा चुकी है।


ताजा खबरें (Latest News)

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, टिहरी विद्यामंदिर 10वीं की छात्रा कनकलता ने प्रदेश में हासिल किया द्वितीय स्थान।
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, टिहरी विद्यामंदिर 10वीं की छात्रा कनकलता ने प्रदेश में हासिल किया द्वितीय स्थान। 19-04-2025 09:24 PM

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर नैनीताल ने आज शनिवार को हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की वर्ष 2025 की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। वर्ष 2025 की परीक्षा परिणाम में जनपद टिहरी गढ़वाल हाई स्कूल 92.55 प्रतिशत तथा ...