Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri news: टिहरी पुलिस ने दिया ईमानदारी का परिचय, तीर्थ यात्री के लौटाए 1,80,000 व कीमती सामान।

06-06-2023 02:53 PM

टिहरी:- 

    सोमवार 05/06/2023 को राजस्थान से गंगोत्री जा रहे पर्यटक दीनबन्धु गौरी शंकर त्रिवेदी आदि जोकि सांगबारा जिला डूंगरपुर राजस्थान से गंगोत्री जा रहे थे । रास्ते में कार की डिग्गी खुली होने के कारण उनका एक बैग गिर गया था जिसके उपरान्त उक्त पर्यटकों द्वारा कान्डीखाल चौकी को सूचना दी गयी चौकी कान्डीखाल द्वारा कंट्रोल रुम को सूचना दी गयी।

    कंट्रोल रुम द्वारा सूचना हाईवे पैट्रोलिंग कार में तैनात TSI अनिल नेगी, कांस्टेबल 161 अनिल रावत एवं होमगार्ड अरविन्द को दी गई जिनके द्वारा सूचना मिलते ही बैग की तलाश शुरू कर दी जिन्हे काफी ढूंढ खोज के बाद वह बैग मिल गया। 

    टिहरी पुलिस की पैट्रोलिंग कार में सवार TSI अनिल नेगी द्वारा पर्यटकों के मोबाइल पर सम्पर्क कर ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त बैग पर्यटक दीनबन्धु गौरीशंकर त्रिवेदी के सुपुर्द किया जिसमें 1,80,000 (एक लाख अस्सी हजार रुपये नगद), एक डिजीटल कैमरा, 03 पावर बैंक, 03 चश्मे एवं कपड़े रखे हुए थे अपना खोया बैग व संपूर्ण समान मिलने पर पर्यटक दीनबन्धु गौरीशंकर आदि द्वारा टिहरी पुलिस के कार्य की प्रसंशा करते हुए धन्यवाद किया गया।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: ऋषिकेश के खदरी में सड़कों पर भरा पानी, बारिश ने खोली विभाग की पोल।
Dehradun: ऋषिकेश के खदरी में सड़कों पर भरा पानी, बारिश ने खोली विभाग की पोल। 08-05-2025 09:39 PM

रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...