Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

सी0आई0यू0 सैल की त्वरित कार्यवाही से पुलिस ने लोटाए 51 खोये मोबाइल फोन, फोन स्वामियों ने किया टिहरी पुलिस का धन्यवाद।

16-08-2022 10:44 PM

नरेंद्रनगर, टिहरी:- 

गढ़वाल पुलिस द्वारा 9,35000/-रू0 कीमत के खोये 51 मोबाईल फोन बरामद। अपना खोया फोन वापस पाकर फोन स्वामियों द्वारा पुलिस को दिया धन्यवाद ।

    जनपद टिहरी गढ़वाल के समस्त थानों व अन्य माध्यमों से आम जनता के खोए हुए मोबाइल फोनों  के लिखित प्रार्थना पत्रों के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के द्वारा गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए सी0आई0यू0 सैल को त्वरित कार्यवाही कर मोबाइल फोनों की बरामदगी किये जाने हेतु आदेशित किया था उपरोक्त आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक टिहरी/ ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में सीआईयू टिहरी गढ़वाल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये टिहरी जनपद में जनवरी 2022 से अब तक खोये हुये मोबाइलों को सर्विलांस व अन्य माध्यमों से 51 मोबाईल फोनों को बरामद किया गया जिनकी कीमत लगभग 9,34,479 /- रुपए हैं।  बरामद 51 मोबाईल फोनों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी द्वारा पुलिस उपाधीक्षक यातायात कार्यालय भद्रकाली टिहरी गढ़वाल में सम्बन्धित मोबाईल स्वामियों को सुपुर्द  किये गये। 

    मोबाईल स्वामियों  द्वारा अपना खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर टिहरी पुलिस का आभार व्यक्त किया तथा टिहरी गढ़वाल पुलिस द्वारा किये गये कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके मोबाइल फोन खोने से उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ साथ महत्वपूर्ण फोटो व दस्तावेजों का भी नुकसान हुआ था, अपने मोबाइल के दुरुपयोग किये जाने को लेकर भी चिन्तित थे ।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सीआईयू टीम के इस सराहनीय कार्य हेतु उन्हें बधाई दी गयी । इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के अलावा अस्मिता ममगांई पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन व  रविन्द्र कुमार चमोली  पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्रनगर और प्रभारी सीआईयू,  एल0 एस0 बुटोला एवं सीआईयू स्टाफ  मौजूद रहे ।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...