Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: प्रेसिडेंट कप और वाटर स्पोर्ट्स कप सम्पन्न, 47 पदकों के साथ भारत चैंपियन

30-11-2025 08:27 PM

कोटी कॉलोनी, टिहरी

टिहरी झील में आयोजित इंटरनेशनल प्रेसिडेंट कप और चतुर्थ टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप का शानदार समापन हो गया। 18 स्वर्ण सहित कुल 47 पदक जीतकर भारतीय टीम इस प्रतियोगिता की सिरमौर बनी। विजेता खिलाड़ियों, टीमों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेडल प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। सीएम ने कहा कि अब टिहरी झील अंतर्राष्ट्रीय साहसिक खेल का गंतव्य बन गई है। आने वाले दिनों में इस झील में ऐशियन, कॉमनवेल्थ सहित ओलंपिक की जलक्रीड़ा की स्पर्धाएं भी संचालित की जा सकेंगी। 

रविवार को कोटी कालोनी में आयोजित समापन समारोह में पहुंचने सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार टिहरी झील को केंद्र में रखकर अनेक योजनाएं चला रही है। 1200 करोड़ रूपये से अधिक की एडीबी सहायतित टिहरी लेक प्रोजेक्ट से इस क्षेत्र की दशा ही बदल जाएगी। कहा कि केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद से देश में खेलों में नई प्रगति हुई है। खेला इंडिया, फिट इंडिया, खेल महाकुंभ जैसे आयोजन से खिलाड़ियों को मंच मिल रहे हैं। सरकार खेलों का इको सिस्टम तैयार कर रही है। धामी ने कहा कि 2012 में ओलंपिक में भारत के महज 83 एथलीट हिस्सा लेने गए, लेकिन 2014 में मोदी सरकार के बनने के बाद 2016 के ओलंपिक में 117, 2020 में 126 और 2024 में 160 से अधिक एथलीट ने क्वालिफाई किया। चीन में हाल में संपन्न हुए ऐशियाई खेलों में भारत ने रिकार्ड 107 पदक जीते। मोदी सरकार ने खेल बजट में तीन गुना बढ़ोत्तरी की है। वहीं उत्तराखंड को सरकार ने देवभूमि के साथ खेल भूमि बना दिया है। 38 वें नेशनल गेम्स का हमने बेहतर आयोजन किया। रिकार्ड 103 पदक जीतकर उत्तराखंड सूची में 7 वें नंबर पर रहा। टिहरी ने भी नेशनल गेम्स की बेहतर मेजबानी की। सरकार प्रदेश में विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही है। 23 खेल अकादमी में 1 हजार से अधिक खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। नई खेल नीति, पदक विजेताओं को नौकरी, देवभूमि द्रोणाचार्य अवार्ड, खेलों का नौकरी में 4 प्रतिशत कोटा सरकार ने लागू किया है। सीएम ने कहा कि टिहरी में मेडिकल कॉलेज को लेकर कार्यवाही गतिमान है। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि टिहरी झील पर्यटन के साथ साहसिक खेलों का हब बन रही है। विधायक किशोर उपाध्याय ने सीएम घोषणा में शामिल टिहरी मेडिकल कॉलेज सहित कई अन्य मांगें रखी। टीएचडीसी के सीएमडी सिपन कुमार गर्ग ने सफल आयोजन पर सरकार और खेल संघों सहित खिलाड़ियों का आभार जताया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण, विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, घनसाली शक्ति लाल शाह, विक्रम सिंह नेगी, पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत, टीएचडीसी के सीटीओ एलपी जोशी, सीजीएम एमके सिंह, बलवंत रावत, खेम सिंह चौहान, जगदंबा रतूड़ी, सुनीता देवी, डीएम निकिता खंडेलवाल, एसएसपी आयुष अग्रवाल, सीडीओ वरूणा अग्रवाल मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

त्रिवेणी कोथिक में जीतू बगड़वाल की भावनात्मक नाटिका का भव्य मंचन
त्रिवेणी कोथिक में जीतू बगड़वाल की भावनात्मक नाटिका का भव्य मंचन 07-12-2025 04:55 PM

टिहरी। त्रिवेणी कोथिक में देवभूमि की समृद्ध संस्कृति और लोकनायक जीतू बगड़वाल की वीरगाथा को जीवंत करते हुए एक भव्य एवं भावनात्मक नाटिका का मंचन किया गया। देव भूमि कला मंच और राइजिंग सन पब्लिक स्कूल के छात्र-छा...