ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली :- प्रदेश में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार को टिहरी जनपद के नगर पंचायत चमियाला बाज़ार में दुकानों के ब...




घनसाली- बाल गंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर के शिक्षक कर्मचारियों के पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कला दिवस मना कर ओपीएस तथा यूपीएस का विरोध कर सरकार से ओल्ड पेंशन बहाली की मांग की है।
कॉलेज परिसर में आयोजित बैठक में कर्मचारियों ने कहा कि सरकार यह 2 अक्टूबर को केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिये एक काले कानून की घोषणा की जिसमे देश आजादी के बाद से चली आ रही पुरानी पेंशन को बंद कर एन पी एस को लागू किया था जो कर्मचारियों के साथ एक बहुत बड़ा धोखा था उन्होंने कहा कि अगर यह कानून गलत नही था तो सरकार अपने बनाये कानून को बदलने को क्यो मजबूर हुई और अब दूसरा कला कानून कर्मचारियों पर थोप रही है जिसका पूरे देश के कर्मचारी कड़ा विरोध कर रहे है।उन्होंने कहा कि जब तक ओल्ड पेंशन सरकार लागू नही करती तब तक कर्मचारी अपनी एक सूत्रीय मांग को अपने घर से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे वक्ताओ ने कहा कि एक तरफ एक देश एक संविधान की बात करती है और एक तरफ एक देश मे दोहरा कानून चला रही ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नेता अपने को समाज सेवक कहते है और ओल्ड पेंशन, वेतन,भत्ते ले कर उसमें अपने मनमर्जी की बढ़ोतरी भी करते है लेकिन जो कर्मचारी वर्षो तक सेवा करता है उसको उसका अधिकार भी नही दिया जाता है जो बहुत ही शर्मनाक है। उन्होंने शीघ्र ओल्ड पेंशन लागू करने की मांग की है। इस अवसर पर डॉ0 रेखा बहुगुणा, डॉ0 सरिता बहुगुणा, डॉ0 मुकेश नैथानी, डॉ0 बद्रीश बडोनी,डॉ0 कृष्ण चंद नेगी,डॉ0 जयवीर फ़र्श्वान, दिनेश मैठाणी,हीरामणि जोशी, गिरीश नोटियाल, रमा बहुगुणा, गणेश प्रसाद, बी एल सैनी, बीरेंद्र पाल सजवाण,बीरेंद्र नाथ, सन्तोषी गैरोला, रीना पुरोहित, अमित गुसांई,सुरजन खत्री,विजेंद्र नोटियाल आदि लोग मौजूद थे।
घनसाली :- प्रदेश में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार को टिहरी जनपद के नगर पंचायत चमियाला बाज़ार में दुकानों के ब...