Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri : चम्पाधार कठूली में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन, आचार्य आशीष भट्ट ने किया भगवान की लीलाओं का सुंदर वर्णन।

23-08-2024 02:25 PM

प्रतापनगर, टिहरी 

जाखणीधार ब्लाक के मदन नेगी स्थित कठुली चम्पाधार में दो दिवसीय भागवत पारायण और सुंदर काण्ड का आयोजन किया गया, कुमाऊं काशीपुर निवासी मिथलेश विश्नोई व राजकुमार विश्नोई द्वारा सुदूर चम्पाधार में इस धार्मिक कार्य का आयोजन किया जा रहा है, रूद्रप्रयाग निवासी आचार्य आशीष भट्ट ने बताया कि सिद्धपीठ गुरु दरवार के चरण कमलों से जाखणीधार के कठुली में इस तरह के कई धार्मिक आयोजन हो चुके हैं जिसमें प्रतापनगर जाखणीधार की स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों का विशेष सहयोग रहा है, वहीं उन्होंने बताया कि प्रभु की आसीम कृपा से आज सुदूर काशीपुर से मिथलेश विश्नोई और राजकुमार विश्नोई द्वारा यहां पर श्रीमद्भागवत पारायण और श्री सुंदरकांड का आयोजन किया जा रहा जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया है, जबकि बुधवार को पुराण समापन के अवसर पर हवन यज्ञ व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, वहीं चम्पा धार में पिछले 18 साल से प्रभु प्रेमी शिव शक्ति धाम सेवा में लील उत्तम सिंह भंडारी ने बताया कि चम्पवा देवता की भूमि पर स्थित 2006 में शिव शक्ति धाम की स्थापना की गई 

जबकि तब से आज तक 15 श्रीमद्भागवत, शिव पुराण, रामकथा, सुंदर काण्ड सहित 2013 से हर साल 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है जबकि हर रविवार को सत्संग का आयोजन किया जाता है

 राजकुमार विशनोई ने अपने पिता स्व: श्री नंदकिशोर तथा जेष्ठ भाई स्वर्गीय मनोज विशनोई जी की पुण्य स्मृति में सत्संग सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया है । आचार्य आशीष भट्ट के मुखारविंद भागवत प्रवचनों से सभी भक्तों का र्माग दर्शन करवाया प्रभु प्रेमी शिव शक्ति धाम कठुली टिहरी गढ़वाल में सम्पन्न हुआ इसमें पूनम जैन, विकास जैन, उतम सिंह भंडारी जी ग्राम प्रधान राजेश्वरी भट्ट हरिहर आश्रम से आए हुए वेदपाठी ब्राह्मण तथा संगीत मंडली प्रभु प्रेमी संघ के समस्त कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...