Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी:- जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं थौलधार विकासखंडवासी।

21-12-2023 08:33 PM

 थौलधार, टिहरी:- 

जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड थौलधार की जनता पिछले एक माह से जन्म मृत्यु प्रमाण बनाने को लेकर दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं, जन्म मृत्यु रजिस्ट्रार की आईडी बंद होने के कारण ये समस्या उत्पन्न हुई है, परंतु एक माह से अधिक समय बीतने के बाद भी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने हेतु बनाए गए सीआरएस पोर्टल के अधिकारियों के कान में जूं भी नहीं रेंग रहे। आईडी को रीसेट करने के लिए कई बार गुहार लगाई गई , परंतु अभी तक परिणाम शून्य है।आलम यह है कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों के फोन का जवाब तक नहीं दे रहे, सहायक विकास अधिकारी पंचायत थौलधार श्री प्रताप सिंह चौहान का कहना है कि समस्या का समाधान राज्य स्तर से होना है लिहाजा समस्या से संबंधित अधिकारी को यथा समय सूचित किया जा चुका है परंतु अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। प्रधान संगठन टिहरी के जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी अंधेरगर्दी आज तक नहीं देखी। खासकर विकासखंड थौलधार में नियमों की कुछ ज्यादा ही अनदेखी की जाती रही है। जिससे स्थानीय जनता खासी परेशान हैं। आलम यह है कि लोग जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन ही नहीं कर पा रहे, प्रमाण पत्र बनना तो दूर की बात है। जिलाध्यक्ष ने राणा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दो दिनों में समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे जिला मुख्यालय में धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। प्रधान संगठन ने इसको लेकर कड़ा विरोध किया है, इस दौरान प्रधान संगठन के गब्बर सिंह राणा, संदीप रावत, बुद्धि आर्य, दीवान पड़ियार, मुकेश बनाली, मोहन डोभाल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Uttarkashi: गणतंत्र दिवस की परेड के लिए एनसीसी कैडेट्स ने सीखें गुर।
Uttarkashi: गणतंत्र दिवस की परेड के लिए एनसीसी कैडेट्स ने सीखें गुर। 29-09-2024 06:35 AM

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी - दिल्ली गणतंत्र दिवस 2025 परेड के चयन को लेकर उत्तरकाशी के तीन इंटरकालेज में 106 एनसीसी केडेट्स ने प्रतिभाग किया राजकीय इंटर कालेज नौगांव, राजकीय इंटर कालेज चिन्यालीसौड़ और कीर्ति इंटरकाले...