Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri Rishikesh: सात दिवसीय अन्तराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारम्भ

01-03-2025 07:13 PM

Tehri, rishikesh: जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत मुनिकीरेती स्थित गंगा रिजोर्ट में सात दिवसीय अन्तराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारम्भ शनिवार को प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल एवं स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। 

 अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आगाज लैंप लाइटनिंग के मुख्य शो से हुआ। इसके साथ ही शंखनाद और मंत्र उच्चारण से महोत्सव में आए योग साधकों ने विभिन्न योग क्रियाओं तथा शिव ओम नृत्य प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। महोत्सव में देश-विदेश के ख्यातिप्राप्त योगाचार्य, साधकों और प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न योग आसनों और ध्यान विधियों का अभ्यास किया गया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल ने कहा कि यह क्षेत्र ऋषि मुनियों की तप भूमि के साथ ही हिन्दुस्तान के योग स्थलों मे सबसे बड़े पर्यटक और धार्मिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है। इस स्थान ने पूरे दुनिया को अपनी ओर आकर्षित किया है।  

योग हमारे देश की आत्मा है तथा मा. प्रधानमंत्री जी ने इसको आगे बढ़ाने का काम किया है, जिससे आज योग को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल चुकी है। 

योग साधना हमारी संस्कृति से सीधी जुड़ी है। उन्होंने कहा कि योग सब रोगों की दवा है। योग केवल व्यायाम नही अपितु हमारी संस्कृति की प्रमुख पहचान में एक है। 

इस अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि लोग विश्व भर से योग सीखने के लिए इस क्षेत्र में आ रहे हैं। योग से अनेकों रोग से मुक्ति मिलती है। कोविड के दौरान हमने लोगों का ध्यान योग की ओर आकर्षित कर लोगों में जीने की चाह को बढ़ाने का कार्य किया है। खुद को बदलने के लिए योग एक उचित और सरल माध्यम है।

उन्होंने कहा कि दवा हिमालय क्षेत्र की जड़ी बूटियों से निकलती है, जो भारत में करोड़ो को व्यवसाय देती है। 

सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में प्रतिभाग करने के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन व्यवस्था भी उपलब्ध है। प्रातः 4:30 और सायं 6:00 बजे योगा सेशन के दौरान रजिस्ट्रेशन स्टॉल से आप अपने मोबाइल फोन से क्यू आर कोड को स्कैन कर रजिस्ट्रेशन स्टॉल से योगा मैट और टोपी प्राप्त कर सकते है।

इस अवसर पर अपर सचिव पर्यटन अभिषेक रुहेला, एमडी जीएमवीएन विशाल मिश्रा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती नीलम बिजल्वाण, अध्यक्ष नगर पंचायत तपोवन बिनीता बिष्ट, एडीएम ए.के. पाण्डेय सहित योगगुरु एवं साधक उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

सीमा सुरक्षा को लेकर उत्तरकाशी में बॉर्डर मीटिंग, सेना आईटीबीपी सहित विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय पर मंथन
सीमा सुरक्षा को लेकर उत्तरकाशी में बॉर्डर मीटिंग, सेना आईटीबीपी सहित विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय पर मंथन 15-12-2025 06:00 PM

उत्तरकाशीवरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा की वाल से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय द्वारा आज 15 दिसम्बर 2025 को पुलिस लाइन ज्ञानसू स्थित भागीरथी कॉन्फ्रेंस हॉल में सेना, आईटीबीपी, आईबी, बीआरओ सहित क...