Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: एनएसएस शिविर में पौध वितरण।

22-11-2024 08:22 PM

लंबगांव:- प्रतापनगर के फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर लम्बगांव में एन एस एस के तत्वावधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक गण व स्वयं सेवियों द्वारा निकटवर्ती नौघर ग्राम में ग्रामीणों के मध्य विभिन्न प्रकार के पौध वितरित किए गए। ये पौध महाविद्यालय में उच्च प्रकार के बीज से तैयार की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के संरक्षक व प्राचार्य डॉ राकेश कुमार जी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि जैविक खेती हमारे स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए कितनी आवश्यक है। ग्रामीणों ने भी महाविद्यालय की ओर से हो रही इस नई पहल का खुले दिल से स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनुजा रावत, श्री बलबीर सिंह, डॉ भरत सिंह, डॉ विवेकानंद भट्ट, सुश्री अनुकृति बडोला, श्री प्रदीप, श्रीमती मधु समेत समस्त स्वयं सेवियों ने ग्रामीणों को पौध वितरित किए। कार्यक्रम में श्रीमती धनपाली देवी, श्रीमती चित्रा देवी, श्रीमती गुड्डी देवी, श्रीमती कौशल्या देवी आदि समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।


ताजा खबरें (Latest News)

धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा।
धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा। 19-04-2025 10:57 PM

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...