Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: देश-विदेश के पर्यटकों की पसंद बनता जा रहा है ग्राम सैंदुल का श्रीराम होमस्टे।

16-04-2025 02:55 PM

"होमस्टे के साथ पर्यटकों को विलेज टूर और ट्रैकिंग का भी कराते हैं अनुभव"

पंकज भट्ट

टिहरी गढ़वाल के जौनपुर विकासखंड के ग्राम सैंदुल के राजेंद्र सिंह चौहान ने अपने ही पैतृक घर को होमस्टे बनाकर बड़ी मिसाल पेश की है। राजेंद्र सिंह होमस्टे के साथ पर्यटकों को विलेज टूर भी कराते हैं और यात्री पर्यटकों को ट्रैकिंग का अनुभव भी देते हैं, जिससे सैंदुल गांव होम स्टे के रूप में चर्चाओं में आ रहा है। यह होमस्टे देश-विदेश के पर्यटकों की भी पसंद बनता जा रहा है।


वैसे तो जनपद टिहरी में पर्यटक स्थलों की गिनती की जाए तो वह भी कम है। ऐसे में विकासखंड जौनपुर के सैंदुल गांव के राजेंद्र सिंह चौहान ने अपने आतिथ्य सत्कार और कौशल से गांव को पयर्टकों के लिए नया ठिकाना बना दिया है। 


होमस्टे के संचालक राजेंद्र चौहान ने बताया कि उन्हें कोविड–19 लॉकडाउन के दौरान अपने गांव के पैतृक घर को होमस्टे बनाने का संकल्प लिया था। उन्होंने अपने होमस्टे को 2023 में पर्यटन विभाग में पंजीकृत करवाया था, जिससे उन्हें आसानी से ऑनलाइन बुकिंग भी मिल रही है। अभी तक उनके श्री राम होमस्टे में 500 से अधिक पर्यटक आ चुके हैं। उन्होंने पर्यटकों के लिए विलेज लाइफ की एक नई झलक की सोच के साथ इस होमस्टे की संरचना की थी।

राजेंद्र सिंह चौहान की स्वरोजगार की राह अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत का काम कर रहा है। श्री राम होमस्टे के आउटलुक के लिए आप सीधे उनके सोशल मीडिया हैंडलर में जाकर फॉलो कर सकते है। इंस्टाग्राम में ’आर्ट विलेज सैंदुल’ और फेसबुक में ’सैंदुल हेरिटेज विलेज’ नाम से उपलब्ध है। 

श्री राम होमस्टे में आकर आप कई बुग्याल, माउंटेन ट्रैक और केव का आनंद भी ले सकते हैं। जौनपुर विकासखंड के 2 किलोमीटर नाकथात ट्रैक, नाग देवता मंदिर, 5 किलोमीटर दणाच टॉप ट्रैक के साथ हिमालय दर्शन और मसूरी चकराता भी देख सकते है। वही आप होम स्टे के पास में पड़ने वाले शिव मंदिर केव, वाटर केव, और टाइगर केव का भी आनंद ले सकते हैं।

आइए इस बार जौनपुर की पारंपरिक जीवनशैली के साथ ही वहां की मेहमान नवाजी का आनंद लिया जाए।



ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: उत्तराखंड रेडक्रॉस भवन में आयोजित मैनेजिंग कमेटी की बैठक में वरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा को दिलाई गई शपथ
Dehradun: उत्तराखंड रेडक्रॉस भवन में आयोजित मैनेजिंग कमेटी की बैठक में वरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा को दिलाई गई शपथ 18-04-2025 07:19 PM

पंकज भट्ट, देहरादून:- उत्तराखंड रेडक्रॉस भवन में चेयरमैन मैनेजिंग कमेटी डॉ. नरेश चौधरी की अध्यक्षता में आज मैनेजिंग कमेटी की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में वरिष्ठ पत्रकार एवं उत्तरकाशी से राज्य प्...