ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
घनसाली- बाल गंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर की राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओ ने स्वच्छता ही सेवा के तहत जन जागरूकता रैली निकाल कर भिलंगना नदी व हनुमान मंदिर घनसाली में तीन कुन्तल कूड़ा करकट एकत्रित कर नगर पंचायत को सौप दिया है।
बाल गंगा कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र छात्राओ ने नगर पंचायत घनसाली के वार्ड पांच में जन जागरूकता रैली निकाल कर जगह जगह फैले तीन कुन्तल कूड़ा करकट इकठा किया।इस अवसर पर निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष शंकरपाल सजवाण ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी स्वयं सेवियो को अपने घर से लेकर गांव शहर तक स्वच्छता मिशन के तहत पॉलीथिन का प्रयोग बंद करने के साथ प्लास्टिक में बंद वस्तुओं को न खरीदने की अपील की है।कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 बी सी उनियाल ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदूषण बढ़ने का मुख्य कारण सबसे अधिक प्लास्टिक का उपयोग है जिसका सभी लोगो को बहिष्कार करने के साथ गांव घर के लोगो को भी जागरूक करना चाहिए।नामामीगंगे के समन्यवक डॉ0 बद्रीश बडोनी ने छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि सभी स्वय सेवियो को गांव के प्राकृतिक जल स्रोतों से लेकर गांव के गाड़ गदेरों व गंगा को स्वछ साफ रखने के लिए गांव से पहल करनी आवश्यक है नही तो पर्यावरण प्रदूषण से एक दीन धरातल पर जो कुछ पानी बचा दिखाई देगा तो वह पीने लायक भी नही होगा इसको बचाने के लिए सभी को अभी से प्रयास करने होंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना की कॉर्डिनेटर डॉ0 अर्चना कुनियाल ने बच्चों को अवगत कराते हुए कहा कि योजना से जुड़े छात्रों को इस अभियान में अपने घर से लेकर समाज के सभी आयुवर्ग के लोगो को जोड़ना होगा तभी एक स्वछ व प्रदूषण मुक्त भारत की कल्पना की जा सकती है।इस अवसर पर डॉ0 मुकेश नैथानी, डॉ0 डी एस भंडारी, रीना पुरोहित, डॉ0 कृष्ण चंद नेगी, डॉ0 जे एस फ़र्श्वान, जितेन्द्र डोभाल, अनिल कंसवाल, बी एल सैनी, गणेश, प्रसाद, कमलेश्वर आदि मौजूद थे।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...