Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: कोरदी के छात्रों ने सीखा आपदा से राहत बचाव के गुर।

17-05-2025 10:09 PM

प्रतापनगर :- उत्तराखंड का टिहरी जनपद आपदा की दृष्टि से काफी संवेदनशील माना जाता है, यहां पर प्रत्येक वर्ष छोटी बड़ी आपदाएं आती रहती है, जिस कारण विद्यालयों में भी छात्र छात्राओं को राहत बचाव के गुर सिखाए जाते हैं।

शनिवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित  के आदेशानुसार अपर जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ब्रजेश भट्ट के दिशा-निर्देश में जनपद टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर ब्लॉक के राo उo माo विद्यालय कोरदी में आपदा प्रबंधन, खोज बचाव एवं जन जागरूकता तथा प्राथमिक सहायता सम्बंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को विद्यालय में आयोजित किया गया। 

प्रशिक्षण के दौरान 125 उपस्थित सभी छात्र - छात्राओं एवं कार्मिकों को प्राथमिक उपचार, CPR, आपदाओं की एवं इंप्रोवाइज स्टेचर बनाने, आपातकालीन नंबरों, खोज बचाव में प्रयोग होने वाले बेशिक उपकरणों की जानकारी के साथ ही स्कूल सेफ्टी की जानकारी दी गई। 

उक्त प्रक्षिक्षण कार्यक्रम मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी द्वारा विद्यालय में प्रदान किया गया। उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन में प्रधानाचार्य  देवी सिंह चौधरी द्वारा भी सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया गया।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जनकवि घनश्याम सैलानी की 91वीं जयंती पर इंद्रमणि बडोनी साहित्य मंच ने किया सम्मान समारोह का आयोजन।
Tehri: जनकवि घनश्याम सैलानी की 91वीं जयंती पर इंद्रमणि बडोनी साहित्य मंच ने किया सम्मान समारोह का आयोजन। 18-05-2025 08:30 PM

घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...