ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली, टिहरी:- सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आज जीआईसी घुमेटी धार में “Namo Yuva Run” दौड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल चौहान ...



नई टिहरी, 20 सितंबर 2025।
फर्स्ट रिस्पांस प्रशिक्षण कार्यशाला के अवसर पर शनिवार को परिवहन विभाग टिहरी गढ़वाल एवं जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल ने टैक्सी यूनियन घनसाली को सम्मानित किया। यूनियन को यह सम्मान विभिन्न अवसरों पर निर्वाचन, आपदा प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यक्रमों में सक्रिय सहयोग एवं सहभागिता के लिए दिया गया।
कार्यक्रम में अधिकारियों ने कहा कि टैक्सी यूनियन घनसाली ने हर स्थिति में प्रशासन का सहयोग करते हुए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आपातकालीन हालात में यात्रियों की मदद से लेकर चुनाव व आपदा जैसी परिस्थितियों में परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना यूनियन की सामाजिक जिम्मेदारी और समर्पण की मिसाल है।
इस अवसर पर टैक्सी यूनियन घनसाली को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। यूनियन से जुड़े सभी टैक्सी चालकों एवं वाहन स्वामियों ने इस सम्मान को गर्व का क्षण बताया और जिला प्रशासन व परिवहन विभाग का आभार जताया।
यूनियन के पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि वे भविष्य में भी इसी तरह समाजहित और जनसेवा के लिए तत्पर रहेंगे तथा सड़क सुरक्षा जागरूकता और आपदा प्रबंधन जैसे अभियानों में प्रशासन का सहयोग करते रहेंगे।
घनसाली, टिहरी:- सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आज जीआईसी घुमेटी धार में “Namo Yuva Run” दौड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल चौहान ...