Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: प्रदेश में हुई 08% विद्युत दरों की बढ़ोतरी को लेकर टिहरी कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन।

29-04-2024 04:49 PM

नई टिहरी 

पंकज भट्ट - लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश में हुई विद्युत दरों की बढ़ोतरी के लेकर आम जनता की जेब पर भारी असर पड़ने वाला है, वहीं टिहरी जनपद में भी कांग्रेस पार्टी ने विद्युत दरों की बढ़ोतरी को लेकर जनविरोधी नीति बताया है। सोमवार को जिला अध्यक्ष राकेश राणा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के शिष्टमंडल में जिला अधिकारी मयूर दीक्षित से मुलाकात कर राज्यपाल के इस संबंध में ज्ञापन भेजा है, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नई उत्तराखंड की जनता पर 8% बिजली बिलों में भारी बढ़ोतरी कर आम जनता पर बोझ डाल दिया है, जबकि पहले ही जानता बेतहाशा महंगाई से तरसती थी ऊपर से राज्य सरकार ने बिजली के दरों में 8% की बढ़ोतरी कर महंगाई के बोझ से जनता को दबाने का काम किया है बिजली की तारों में हुई वृद्धि से आम जनमानस में भारी आक्रोश है। मैं उन्होंने बताया कि 2 दिन पूर्व उत्तराखंड में प्रमुख विपक्षी दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष करण माहरा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बिजली की दरों में हुई वृद्धि को वापस लेने का आगरा किया था लेकिन प्रदेश सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। 

वहीं उन्होंने पत्र के माध्यम से राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि विद्युत उत्पादक राज्य होने के बावजूद विशेष रूप से टिहरी बांध से हो रहे विद्युत उत्पादन उत्तराखंड में पूर्व से ही बिजली की दरें अन्य कई राज्यों जिम विद्युत उत्पादन लगभग शून्य है की अपेक्षा काफी अधिक है और अब अतिरिक्त बिजली खरीदने तथा नवीनीकरण के नाम पर अदब से लिए जा रहे नए लोन का बोझ भी प्रदेश की आम जनता पर थोपा जा रहा है पहले ही राज्य व केंद्र सरकार की अपेक्षा पूर्ण नीतियों के कारण गरीबों आम आदमी पहले ही महंगाई के मार से त्रस्त है राज्य सरकार द्वारा 2017 से 2024 के मध्य 7 वर्ष के अंतराल में बिजली के दामों में लगभग 45% की वृद्धि की गई है जबकि इसके विपरित आम जरूरत की चीजों के दामों में कई गुना वृद्धि कर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा नियंत्रित नहीं किया गया रसोई गैस पेट्रोलियम पदार्थ और खाद्य पदार्थों के लगातार बढ़ रहे दामों के बाद अब राज्य सरकार द्वारा बिजली की दरों में बाहरी वृद्धि कर जनता को महंगाई की बहुत से लड़ने का काम किया जा रहा है विवाह के लापरवाही के चलते होने वाले लाइन लॉस की क्षतिपूर्ति आम उपभोक्ता की जेब से किए जाने पर भी जनमानस में भारी आक्रोश है। वहीं उन्होंने पत्र के माध्यम से अवगत कराया की व्यापक जनित को देखते हुए सभी प्रकार की विद्युत दरों मैं की गई वृद्धि के निर्णय को तत्काल वापस लिया जाए राज्य सरकार को निर्देशित करने की कृपा करेंगे अन्यथा कांग्रेस पार्टी सरकार की इस जन्म विरोधी और गरीब विरोधी नीति का व्यापक रूप से विरोध करेगी।

इस दौरान जिला अध्यक्ष राकेश राणा सहित पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, पूर्व जिला अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, आनंद बेलवाल मुसरफ़ अली, जयवीर रावत आदि लोग मौजूद रहे। 


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: चमियाला शराब की दुकान पर तहसीलदार ने ग्राहक बनकर मार छापा।
Tehri: चमियाला शराब की दुकान पर तहसीलदार ने ग्राहक बनकर मार छापा। 29-09-2024 06:32 PM

दुकान पर सीसीटीवी कैमरा व बिलिंग मशीन मिली खराबघनसाली-नगर पंचयात चमियाला में अंग्रेजी शराब में ओवररेटिंग की शिकायत को लेकर बालगंगा नायब तहसीलदार ग्राहक बन कर दुकान में पौहंचे तो सेलसमेन ने 20 रुपये की ओवररेटि...