Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: अनशन पर बैठे गेंवाली के बचन सिंह रावत का प्रशासन ने जाना हाल, नहीं निकाला कोई समाधान।

15-10-2024 09:34 AM

घनसाली:

पंकज भट्ट- भिलंगना ब्लॉक के सीमांत गेंवाली गांव की समस्याओं को लेकर पूर्व प्रधान बचन सिंह रावत का बेमियादी अनशन चौथे दिन भी जारी रहा।

तहसील प्रशासन से ग्रामीणों की पहले दौर की वार्ता बेनतीजा रही। बता दें कि गेंवाली गांव की 10 सूत्रीय मांग को लेकर गेंवाली गांव के पूर्व प्रधान बचन सिंह रावत बीते शुक्रवार से अनशन पर बैठ गए थे। उनकी प्रमुख मांगों में प्राकृतिक आपदा सेप्रभावित 38 परिवारों के मकानों का सर्वे कराकर उन्हें गांव के पास सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास करने, इस बार की आपदा में गांव के क्षतिग्रस्त मुख्य पैदल मार्ग, पुलों का पुनर्निर्माण करने, नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे गांव में प्रस्तावित बीएसएनएल टावर की स्थापना सहित

गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की कार्यवाही, विनकखाल-गेंवाली मोटर मार्ग जो गांव के नजदीक क्षतिग्रस्त है की भी मरम्मत करना शामिल है।

अनशन के समर्थन में भगवान दास, नारायणसिंह, सोहनसिंह, कुंवर सिंह आदि भी धरने पर बैठे रहे। सोमवार को तहसीलदार बिरम सिंह पंवार ने धरना स्थल पर पहुंचकर उनकी मांगों को उच्चाधिकारियों को अवगत करा आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया। लेकिन अभी तक दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन पाई है।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...