Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: प्रशासन के आश्वासन पर गंगी गांव के ग्रामीणों का धरना स्थगित।

23-11-2024 07:18 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के सीमांत गंगी गांव का विद्युतीकरण करने और संचार सेवा से जोड़ने की मांग की लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्रामीणों ने अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद अपना धरना स्थगित कर दिया है। इस अवधि के भीतर कार्य शुरू न करने पर ग्रामीणों ने फिर से धरना शुरु करने की चेतावनी दी है।

शुक्रवार को भिलंगना ब्लॉक के सीमांत गंगी गांव में धनसाली तहसीलदार हरीश जोशी ने नेतृत्व में बीएसएनएल, ऊर्जा निगम और पीएमजीएसवाई अधिकारियों ने पहुंचे। तीनों विभागों के अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपना धरना फिलहाल स्थगित कर दिया।

घनसाली के तहसीलदार जोशी ने बताया कि बीएसएनएल के एसडीओ विवेक पंवार तथा अंकित डोबरियाल ने ग्रामीणों को गांव में पूर्व में चयनित भूमि पर दो माह के भीतर 40 मीटर ऊंचा बीएसएनएल का टॉवर लगाने का आश्वासन दिया। विद्युत वितरण खंड घनसाली की एसडीओ अदिति सैनी ने एक माह के भीतर विद्युत कार्य शुरू करवाने का लिखित आश्वासन दिया है।

इस मौके पर नायब तहसीलदार धनसाली महेशा शाह, विधायक प्रतिनिधि आनंद बिष्ट, कनिष्ठ अभियंता शशि भूषण जोशी, रमोला, वीर सिंह राणा, धर्म सिंह राणा, शंकर सिंह नेगी, बचन सिंह नेगी, पदम सिंह, पूर्ण सिंह, रणजीत सिंह, श्रवण सिंह, मंगल सिंह, भीम सिंह, भरत सिंह नेगी मौजूद थे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...