ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




टिहरी:- नगर पंचायत घनसाली और चमियाला द्वारा चार धाम यात्रा के मुख्य पड़ाव पर गिरने वाले कूड़े से आम राहगीरों को लंबे अंतराल के बाद निजात मिल चुकी है।
सोमवार को नगर पंचायत घनसाली और चमियाला शहर के लिए बने नव निर्मित कूड़ा डंपिंग ग्राउंड का शुभारंभ कर दिया गया है ।
आपको बताते चलें घनसाली और चमियाला के ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए 2020 स्वीकृत मिली थी जिसके लिए घनसाली को 1.14 करोड़ और चमियाला को 1.8 करोड़ के लगभग धनराशि स्वीकृत हुई थी ।
नव निर्वाचित अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने कहा कि नगर पंचायत घनसाली क्षेत्र की लम्बे समय से चली आ रही कूड़ा निस्तारण की मुख्य समस्या के समाधान के लिए बनाये जा रहे ट्रेचिंग ग्राउंड में आज से नगर क्षेत्र में घर-घर से रोजाना इकट्ठा हो रहे कूड़े को डलवाना प्रारम्भ कर दिया गया है जिससे बर्षो-बर्षो से घनसाली चमियाला मुख्य मार्ग पर डाले जा रहे कूड़े से आम जन को निजात मिल जायेगी वहीं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सब मिलकर अपने मुख्य बाजार घनसाली को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाएं।
वहीं पूर्व अध्यक्ष घनसाली शंकर पाल सजवाण ने बताया कि बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा इस ट्रेचिंग ग्राउंड की घोषणा की गई थी जिसके बाद वर्ष 2020 में इसकी स्वीकृति मिली और घोंटी में विरोध के बाद तत्कालीन उपजिलाधिकारी द्वारा असेना में दोनों नगरों भूमि आवंटित की गई जिसके बाद 2022 में इसका कार्य शुरू हो पाया, वहीं उन्होंने बताया कि नव निर्वाचित अध्यक्षों द्वारा बिना मशीनों के ही यहां पर कूड़ा इकट्ठा किया जा रहा है।
इस दौरान सभासद गोविंद बडोनी, अरुण रतूड़ी, सहित अधिशासी अधिकारी सुशील बहुगुणा सहित तमाम लोग मौजूद रहे
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...