ताजा खबरें (Latest News)
रिपोर्ट-नवीन नेगीचमोली - चमोली ज़िले के दशोली ब्लॉक खैनुरी गांव में माता-पिता का साया खोने के बाद अनाथ हुई बच्चों के लिए सरकार देवदूत बन रही है । विगत दिनों पहले तेज़ी से सोशल मिडिया पर बच्चों का विडियो वाय...
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के राइका नौल बासर में चार दिनों से दो दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं का अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया। शिक्षा विभाग ने चार दिन बाद स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया है जिस कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार को बच्चों के स्वास्थ्य के जांच करने पहुंचेगी।
टिहरी जनपद के विकास खंड भिलंगना स्थित बासर पट्टी के राइका नौल बासर में पिछले कुछ दिनों से दो दर्जन से अधिक छात्राओं का अचानक स्वास्थ्य खराब हो रहा है, स्वास्थ्य खराब होने वजह भी अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है, विद्यालय प्रधानाचार्य धन सिंह कंडारी ने बताया कि प्रार्थना सभा के बाद छात्राएं अजीबोगरीब हरकत कर रही है जिस कारण उन्हें घर भेज दिया गया है, वहीं शनिवार को पीटीए अध्यक्ष बर्फेश्वर रतूड़ी भी विद्यालय पहुंचकर छात्राओं की अजीबोगरीब हरकत देखकर हैरान रह गए और तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया। खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह कैंतुरा ने भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार तक का समय दिया गया है सोमवार को डॉक्टरों की टीम विद्यालय पहुंच जाएगी।
रिपोर्ट-नवीन नेगीचमोली - चमोली ज़िले के दशोली ब्लॉक खैनुरी गांव में माता-पिता का साया खोने के बाद अनाथ हुई बच्चों के लिए सरकार देवदूत बन रही है । विगत दिनों पहले तेज़ी से सोशल मिडिया पर बच्चों का विडियो वाय...