Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: इंद्रमणि बडोनी की धरती से उठी न्याय की मशाल, अखोड़ी में अनीशा और रवीना को न्याय दिलाने के लिए विशाल जुलूस, सरकार पर बरसे बुद्धिजीवी

05-11-2025 11:16 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल 

उत्तराखंड राज्य के जनक कहे जाने वाले स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के गांव अखोड़ी (भिलंगना ब्लॉक) में बुधवार को घनसाली स्वास्थ्य जन संघर्ष मोर्चा, बालगंगा वरिष्ठ नागरिक मंच के आह्वान पर एक विशाल मशाल जुलूस रैली निकाली गई।

यह रैली पिछले माह लचर स्वास्थ्य सुविधाओं के कारण अनीशा रावत और रवीना कठैत की असमय मौत के विरोध में आयोजित की गई।

जनाक्रोश अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। अखोड़ी की इस ऐतिहासिक रैली में बड़ी संख्या में ग्रामीण, बुद्धिजीवी, समाजसेवी और युवा और उत्तराखंड क्रांति दल के लोग शामिल हुए। रैली में लेखक विशाल नैथानी, यूकेडी नेता शांति प्रसाद भट्ट, लोकेंद्र दत्त जोशी, दर्शन लाल आर्य, चंदन सिंह पोखरियाल सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

वक्ताओं ने कहा कि यह अत्यंत विडंबना की बात है कि जिस विधानसभा क्षेत्र से इंद्रमणि बडोनी जैसे महापुरुष ने उत्तराखंड राज्य निर्माण की अलख जगाई, उसी धरती पर आज लोग लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के कारण दम तोड़ रहे हैं।

यूकेडी नेता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि इंद्रमणि बडोनी की धरती पर भी अगर आज हमें मशाल लेकर सड़कों पर उतरना पड़ रहा है, तो यह राज्य के लिए सबसे बड़ी विफलता है। हम 25वां स्थापना दिवस (रजत जयंती) मना रहे हैं, पर यह किस बात की रजत जयंती है? जब जनता अस्पतालों के अभाव में मर रही हो, तो यह उत्सव नहीं, शोक का अवसर है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह फिसड्डी साबित हो चुकी है।

यहां मौतों का मेला लग चुका है और शिक्षा की बोली लग रही है। राज्य 1 लाख करोड़ के कर्ज में डूबा है, ऐसे में जनता के स्वास्थ्य और जीवन से खिलवाड़ अस्वीकार्य है।

लेखक विशाल नैथानी ने भी कहा कि अब समय आ गया है कि जनता फिर से बडोनी के विचारों को जिंदा करे और राज्य को सही दिशा देने के लिए एकजुट हो।

रैली के अंत में प्रतिभागियों ने मशालें जलाकर अनीशा रावत और रवीना कठैत को श्रद्धांजलि दी और सरकार से शीघ्र न्याय की मांग की।

इस दौरान संदीप आर्य, अजय कंसवाल, विक्रम घणाता, दर्शन लाल आर्य, शांति श्रीवाण, राजेश्वरी देवी, सूर्यमणि डंगवाल, शूरवीर बिष्ट, उम्मेद सिंह चौहान, प्रताप सजवाण, अरविंद राणा, पवन राणा,  कुलदीप चौधरी, पुरुषोत्तम आर्य, विनोद लाल शाह, विनोद चौधरी, विनोद राणा, सुनीता रावत आदि मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

अनीशा-रवीना को न्याय दिलाने के लिए घनसाली स्वास्थ्य जन संघर्ष मोर्चा ने विनयखाल में भी उठी मशालें।
अनीशा-रवीना को न्याय दिलाने के लिए घनसाली स्वास्थ्य जन संघर्ष मोर्चा ने विनयखाल में भी उठी मशालें। 04-11-2025 08:42 PM

विनयखाल (टिहरी):- बेलेश्वर और पिलखी अस्पतालों की लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के खिलाफ जनाक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार शाम घनसाली स्वास्थ्य जन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले विनयखाल में मशाल जुलूस यात्...