Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: घनसाली बाजार में ज्वैलर्स की दुकान पर दिन-दहाड़े चोरी।

04-05-2024 05:34 PM

घनसाली, टिहरी:- 

    मुख्य बाजार घनसाली में दो लोगो ने एक ज्वेलर की दुकान से दिन दहाड़े करीब साढ़े चार लाख रु के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। जिसकी रिपोर्ट दुकान मालिक ने थाना घनसाली में दर्ज कराई है। घटना सी सी टी वी में कैद हो गई। जिसकी पुलिस जांचकर खोजबीन में जुटी है। घटना विगक्त 2 मई की है।दुकान पर बुजुर्ग कुंदन सिंह चांदपुरी बैठे थे। तभी एक युवक व एक युवती सहित दो लोग कुछ ज्वैलरी खरीदने के लिए पहुंचे तथा बुजुर्ग दुकान मालिक से ज्वेलरी दिखाने को कहा। जैसे ही वे काउंटर के अंदर ज्वैलरी निकालने के लिए झुके अभी उन्होंने एक मंगलसूत्र के डिब्बे पर हाथ साफ कर दिया। तथा ज्वेलरी देखने के बाद दुकान से निकल गए। उस समय दुकान मालिक को कोई पता नही लग पाया। लेकिन जब शाम को उन्होंने काउंटर पर पूरी ज्वेलरी चेक की तो एक डिब्बा मंगलसूत्र का गायब मिला। जिसके बाद उनका माथा ठनका तथा सी सी टी वी खंगाला तो दोनों डिब्बा चुराते हुए देखे गए। दोनों ने रुमाल से मुंह ढंक रखे थे। कुंदन सिंह द्वारा विगक्त 3 मई को थाना घनसाली में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई।

    वहीं आपको बताते चलें घनसाली विधानसभा क्षेत्र में विगत वर्षों से चोरों के हौसले बुलंद हैं। हाल ही में कुछ माह पहले नैलचामी क्षेत्र में लोगों के घरों के ताले टूटने की खबरें भी सामने आई जबकि बासर क्षेत्र में सड़क किनारे तमाम मंदिरों में घंटियां और अन्य सामान की चोरी की खबरें आई है, वहीं बूढ़ा केदार में लोगों के घरों से नगदी ज्वैलरी सहित अन्य सामान की चोरी की खबरें भी सामने आई है। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि दुकान मालिक द्वारा करीब साढ़े चार लाख के मंगलसूत्र चुराने की तहरीर के आधार पर सी सी टी वी के आधार पर दोनों चोरों के बारे मे जानकारी जुटाई जा रही है। शीघ्र ही मामले का खुलासा कर चोरों को पकड़ लिया जाएगा।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...