Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: तीन दिवसीय आरगढ़-गोनगढ़ बसंत पंचमी मेले का समापन, लोक कलाकारों ने बांधा समां।

05-02-2025 07:34 AM

घनसाली:- टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित नागेश्वर सौड़ में आयोजित तीन दिवसीय वसंत पंचमी मेला का समापन हो गया। आखिरी दिन स्थानीय गायक केशर सिंह पंवार ने शानदार गीतों से समा बांध दिया। उनके गीत दूध मां सी माखू त्वैन फंडू चलाई पर दर्शक पंडाल में झूमने पर मजबूर हो गए।

मंगलवार को आरगढ़-गोनगढ़ बसंत पंचमी पर्यटन विकास मेला के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे टिहरी के नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष मोहनसिंह रावत, लंबगांव नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन रांगड़, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद जोशी ने कहा कि मेले और थौल हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रमुख हिस्सा हैं। इनके संरक्षण की जिम्मेदारी आम जन की भी है। सरकार और संस्थाओं के साथ-साथ लोगों को भी संस्कृति के संरक्षण में आगे आना चाहिए।

मेला संयोजक रामकुमार कठैत ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित कलाकारों और मेला में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को शॉल, स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इससे पहले लोकगायक केशर पंवार ने मेला में शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समा बांध दिया। उन्होंने छपळुणक्याली, दूध मा कु माखू, सातों मंगल, महिमा नंद सहित एक से बढ़कर एक गीत गाए। युवा उनसे फरमाइश पर गाने सुनते रहे। वहीं सुप्रसिद्ध गायिका सीमा पंगरियाल ने भी खुद लैगी मांजी ऐजा बौडी, डांडियों मा बालू बसंत ऐगी, दिनेश कि गोरी मुखड़ी लाई पौडार, गायक सूर्यपाल श्रीवाण ने देंणा हैया, पूरबा, पिंगलू प्लाजो और सोहन सिंह बिष्ट ने स्कूल की गैल्याणी की दिलकश प्रस्तुति दी, वहीं कार्यक्रम के समापन पर आयोजित समिति द्वारा उद्योगपति नरेंद्र नेगी का फूल मालाओं के साथ शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर नगर पालिका नई टिहरी के नव निर्वाचित अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, नगर पंचायत लम्बगांव के अध्यक्ष रोशन रांगड़, पूर्व ब्लाक प्रमुख (जिपंस )नीलम बिष्ट, भिलंगना कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद जोशी, नरेन्द्र नेगी, सीएम बिष्ट, पूरब सिंह पंवार, राजपाल सिंह, गंगा प्रसाद नौटियाल, विनोद राणा, लोकेंद्र पैन्यूली, बदरी प्रसाद सेमवाल, डॉ. वीरेंद्र राणा, सोहन नेगी, शिवेंद्र रतूड़ी, लखन भंडारी, राजेंद्र दोरियाल, पूरण परमार, आदि मौजूद थे।


ताजा खबरें (Latest News)

बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प
बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प 13-09-2025 09:54 PM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...