Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: आपदा के तीन माह बाद बूढाकेदार-पिंस्वाड़ मोटर मार्ग पर हल्के वाहनों की आवाजाही हुई शुरू।

22-10-2024 09:05 PM

घनसाली: दैवीय आपदा के तीन माह बाद भिलंगना प्रखंड के सीमांत तीन गांव की लाईफ लाईन कही जानी वाली बूढ़ाकेदार-पिंस्वाड मोटर मार्ग हल्के वाहनों के लिए खुल गया है ।

विगत 26 जुलाई को बूढ़ाकेदार क्षेत्र में बादल फटने व अतिवृष्टि होने के कारण बाल गंगा नदी में बाढ़ आ गई थी जिसके कारण बूढ़ाकेदार से पिंस्वाड 30 किमी मोटर मार्ग जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गया था जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने के साथ मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझना पड़ रहा था।

साथ ही आपदा के कारण भिलंगना क्षेत्रान्तर्गत जनहानि, पशुहानि होने के साथ ही विभागीय परिसम्पतियों को बड़ी मात्रा में नुकसान हुआ।  

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आपदा राहत एवं निर्माण कार्याें की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देशन में बूढाकेदार-पिंस्वाड़ मोटर मार्ग सुधारीकरण को लेकर अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई-1 टिहरी द्वारा निरन्तर क्षेत्र में रहकर मोटर मार्ग सुधारीकरण का कार्य करवाया गया जिसके चलते मंगलवार को बूढाकेदार-पिंस्वाड़ मोटर मार्ग पर हल्के वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। मोटर मार्ग के खुल जाने से अब गांवों के लोगों को लम्बा पैदल सफर तय नहीं करना पड़ेगा।तीन माह से ध्वस्त सड़क मार्ग खुलने से सीमांत क्षेत्र ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है।पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भारत सिंह राणा,घर्म सिंह जाखेड़ी,भरत सिंह आदि ग्रामीणों ने कहा कि मार्ग के खुलने से कुछ हद तक समस्याएं हल हुई है लेकिन भारी वाहनों के लिए मार्ग के खुलने पर ही उनके भवन निर्माण के कार्यो को गति मिल पायेगी जो तीन माह से ठप्प पड़ रखे थे। उन्होंने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया है।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...