Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: चंबा कोटी मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसा, तीन लोगों की मौके पर मौत।

31-03-2025 07:38 PM

बिग ब्रेकिंग

नई टिहरी। चम्बा-कोटी कालोनी मोटर मार्ग पर चम्बा की ओर से जा रही एक कार बागबाटा के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिरने की सूचना। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सायं करीब साढ़े 4 बजे आल्टो कार संख्या यूके 07-एफजी-2356 अनियंत्रित होकर बागबाटा के पास 500 मीटर नीचे खाई में गिर गयी है। सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ कोटी और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुँच गया है। 108 एम्बुलेंस सेवा को भी बुलाया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्घटना में 2 महिला और 1 पुरुष की मौत हो गयी है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।


मृतक शिक्षक विजय प्रकाश जगूड़ी पीएम श्री जीआईसी सेमण्डीधार में एलटी का शिक्षक है। जबकि दूसरा मृतक सोनू कर्णवाल भी शिक्षक है और मृतका नाम मालूम नहीं सोनू की पत्नी है। यह सभी छुट्टी के बाद ऋषिकेश-हरिद्वार से वापस ड्यूटी के लिए विद्यालय लौट रहे थे।

एसडीएम सदर संदीप कुमार और नई टिहरी कोतवाली निरीक्षक अजय कुमार जाटव ने जानकारी देते हुए बताया कि 1- विजय प्रकाश जगूडी पुत्र सुरेन्द्र दत्त जगूडी निवासी गुमानीवाला उम्र 37 वर्ष (स0अध्यापक रा0ई0का0 सेमन्डीधार तहसील घनसाली)

2- सोनू पुत्र हरी राम निवासी मदनपुर, हसनपुर हरिद्वार।। उम्र 37 वर्ष (वाहन स्वामी/चालक)

(स0अध्यापक रा0ई0का0 सेमन्डीधार तहसील घनसाली)

3- मोनीता पत्नी सोनू निवासी मदनपुर हरिद्वार।


ताजा खबरें (Latest News)

सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी।
सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी। 03-04-2025 08:10 AM

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...