ताजा खबरें (Latest News)
टिहरी:- भाजपा विस्तारक अजय कंसवाल को हरियाणा विधानसभा चुनाव में विस्तारक के रूप में बेहतरीन कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के द्वारा सम्मानित किया गया! हरियाणा मुख्यमंत्री आवास संत क...
घनसाली- बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल में नमामीगंगे, एनएसएस,स्वीप,और एन्टी ड्रग्स के संयुक्त तत्त्वाधान में कॉलेज के छात्र छात्राओ ने बड़ी संख्या में हर घर तिरंगा अभियान के तहत रैली निकाली।
शपथ के साथ तिरंगा अभियान का शुभारंभ हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 बीसी उनियाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे भारत मे देश की शान तिरंगा यात्रा 15 अगस्त तक सरकार द्वारा निकलने के आदेश है जिसको लेकर सभी को तिरंगा यात्रा में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।उन्होंने बताया कि देश की उन्नति के लिए तिरंगा का समान महत्वपूर्ण है। लोगो को अपने घरों के ऊपर तिरंगा फहराया जाना चाहिए।यह पर्व हमारे वीर योद्धा जवानों की वीरता, शहादत,आत्मबल की याद तरोताजा करता है।और देश की आजादी,स्वतंत्रता सेनानी जिन्होंने इस तिरंगे के लिए अपने प्राण त्याग दिए उन वीर योद्धाओ और विरंगनाओ को शत शत नमन किया जाना चाहिए ।भारत देश सैनिको के हाथ मे होने के कारण सुरक्षित है, अन्य देश हिसा,नफरत की आग में सुलख रहे है भारत मे इस प्रकार की घटनाएं कभी नही हो सकती है। नामामीगंगे के समन्यवयक डॉ0 बद्रीश बडोनी ने छात्र छात्राओ को देश की रक्षा के साथ गंगा को स्वछ साफ रखने व प्रदूषण मुक्त समाज लाने का आह्वान किया। उन्होंने पर्यावरण को स्वछ साफ रखने में सिंगल यूज प्लास्टिक, कूड़ा करकट के साथ गंदगी गंगा व उसकी सहायक नदियों में प्रभावित न करने की अपील की है ।छात्र छात्राओं ने कॉलेज परिसर से घनसाली केदारनाथ मोटर मार्ग होते हुए वापिस कॉलेज तक नारो के साथ रैली निकाली, इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉ0 अर्चना कुनियाल, डॉ0बद्रीश बडोनी, डॉ0 पुरषोत्तम नोटियाल,डॉ0 सरिता बहुगुणा, डॉ0 रेखा बहुगुणा, डॉ0 दरम्यान सिंह भंडारी,डॉ0 मुकेश नैथानी, डॉ0 सुनील रवान,डॉ0 जेएस फर्सवान,डॉ0 केएस नेगी,डॉ0 सोना उनियाल, रीना पुरोहित, अनिल कंसवाल,बिरजलाल सैनी, रमा बहुगुणा आदि कई छात्र छात्राएं मौजूद थे।
टिहरी:- भाजपा विस्तारक अजय कंसवाल को हरियाणा विधानसभा चुनाव में विस्तारक के रूप में बेहतरीन कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के द्वारा सम्मानित किया गया! हरियाणा मुख्यमंत्री आवास संत क...