ताजा खबरें (Latest News)

रिपोर्ट-नवीन नेगी नारायणबगड़ । विकासखंड प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में प्राईमरी व जूनियर विद्यालय भवन जर्जर व जीर्णशीर्ण हो चुके का पुनर्निर्माण न होने से वहां पढ़ रहे नौनिहालों की सुरक्षा सरकार न...



लम्बगांव:- फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर, लम्बगांव में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। गुरुवार को कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना तथा स्वागत गान के साथ हुआ। तत्पश्चात मशाल दौड़ के साथ क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आरंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ राकेश कुमार ने अपने प्रेरणादाई शब्दों से छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। प्रथम दिवस में क्रिकेट, रस्सी कूद, कैरम, गोला फेंक एवं चक्का फेंक प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया जिनके परिणाम इस प्रकार रहे – क्रिकेट में बी.ए. की टीम ने बी–एस सी की टीम को पराजित किया। रस्सी कूद (छात्रा वर्ग) में करिश्मा प्रथम, सोनी द्वितीय एवं रचना तृतीय स्थान पर रहे। रस्सी कूद (छात्र वर्ग) में कृष्णा कंडियाल, सचिन कलूड़ा, सचिन शाह क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कैरम (छात्रा वर्ग) में पल्लवी एवं सिमरन की टीम विजेता एवं शोभा व रचना की टीम उपविजेता रहे। कैरम (छात्र वर्ग) में रौशन व निखिल की टीम विजेता तथा सचिन शाह व आशीष कंडियाल उपविजेता रहे। गोला फेंक (छात्र वर्ग) में अरमान बिष्ट प्रथम, आशीष द्वितीय एवं शुभम तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक (छात्रा वर्ग) में पूजा प्रथम, सिमरन द्वितीय, शानू तृतीय स्थान पर रहे। चक्का फेंक (छात्र वर्ग) में रौशन ने प्रथम, अरमान बिष्ट ने द्वितीय, आशीष कंडियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक (छात्रा वर्ग) में रचना, शीतल व सिमरन क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
रिपोर्ट-नवीन नेगी नारायणबगड़ । विकासखंड प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में प्राईमरी व जूनियर विद्यालय भवन जर्जर व जीर्णशीर्ण हो चुके का पुनर्निर्माण न होने से वहां पढ़ रहे नौनिहालों की सुरक्षा सरकार न...