ताजा खबरें (Latest News)

नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...




टिहरी जनपद के घनसाली में सोमवार को उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता और पर्वतीय गांधी के नाम से सुविख्यात स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया।
इस अवसर पर इंद्रमणि बडोनी कला एवं संस्कृति मंच की ओर से एक विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, आंदोलनकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि स्व. इंद्रमणि बडोनी ने अपना पूरा जीवन उत्तराखंड की संस्कृति, लोक कला और जनहित के कार्यों को समर्पित किया। वे उत्तराखंड आंदोलन के दौरान जन-जन की आवाज बने और राज्य निर्माण की दिशा में अहम भूमिका निभाई। उनकी सादगी, त्याग और संघर्ष आज भी नई पीढ़ी को प्रेरणा देते हैं।
सभा में वक्ताओं ने यह भी मांग उठाई कि प्रदेश सरकार को स्व. बडोनी के योगदान को चिरस्मरणीय बनाने के लिए उनके नाम पर अधिक संस्थानों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए।
श्रद्धांजलि सभा के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मौन धारण किया और उनके सपनों के उत्तराखंड को साकार करने का संकल्प लिया।
इस दौरान इंद्रमणि बडोनी कला एवं संस्कृति मंच के अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी लोकेन्द्र दत्त जोशी, नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट, स्नेह कैलाश बडोनी, तेजराम सेमवाल, चतर सिंह रमोला, विनोद लाल शाह, मनोज रामोला, कुलदीप फोंदणी, लक्ष्मण सिंह मेहरा, राजेन्द्र सिंह पंवार, मुरलीधर केसवाल, सत्यप्रकाश डौडियाल, प्रताप सजवाण, विशन कंण्डारी, गणेश प्रसाद भट्ट आदि तमाम लोग मौजूद रहे
नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...