Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: हिंदाव के अंथवाल गांव में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो सगे भाइयों की मौत।

17-05-2025 05:45 PM

 घनसाली:- 

    भिलंगना ब्लॉक के पुर्वाल गांव-अंथवाल गांव मोटर मार्ग पर कार दुर्घटना में दो सगे भाईयों की मौत हो गई। जबकि उनका चचेरा भाई गंभीर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दुर्घटना से अंथवाल गांव में मातम छाया हुआ है।

    घनसाली के थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि हिंदाव पट्टी के ग्राम अंथवाल निवासी शिक्षक रमेश प्रसाद अंथवाल (55) और उनके बड़े भाई चिंतामणि अंथवाल (68) दोनों पुत्र इंद्र दत्त अंथवाल सहित उनके चचरे भाई प्रदीप अंथवाल एक वर्ष पूर्व आरडब्ल्यूडी विभाग की ओर से कटिंग की गई गांव की सड़क का काश्तकारों का मुआवजा न दिए जाने को लेकर शनिवार को विभागीय अधिकारियों के साथ अपने खेतों के निरीक्षण के लिए गए थे। अपराह्न करीब डेढ़ बजे पुर्वाल गांव-अंथवाल गांव मोटर मार्ग पर चरी नामे तोक में उनकी कार UK 07DY 0345 अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। जिससे कार सवार तीनों भाई बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीनों को खाई से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। लेकिन 108 एंबुलेस सेवा से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही रमेश अंथवाल और चिंतामणि अंथवाल ने दम तोड़ दिया। ग्राम प्रशासक रेखा देवी, ग्रामीण प्रेम दत्त अंथवाल ने बताया कि आरडब्ल्यूडी विभाग द्वारा उक्त सड़क को एक वर्ष पूर्व कटिंग की गई। लेकिन अभी तक काश्तकारों के खेतों का मुआवजा नहीं दिया गया था। बताया कि तीनों लोग विभागीय अधिकारियों को मौके पर बुलाकर मुआवजा बनाने के लिए जा रहे थे। क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह, ब्लॉक प्रशासक बसुमति घणाता ने मौके पर पहुंचकर दुख जताया। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम पीएचसी पिलखी में किया गया। घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर किया है। बताया कि मृतक रमेश प्रसाद अंथवाल बंजियाल गांव के जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक के पद पर तैनात थे, जबकि चिंतामणि अंथवाल फार्मासिस्ट पद से रिटायर्ड हुए थे।

    घटना की जानकारी मिलने पर जिला पंचायत प्रशासक सोना सजवाण, पूर्व विधायक भीमलाल आर्य, आनंद बिष्ट, गोविंद सिंह राणा, शंकर पाल सजवाण, करन घणाता, शिक्षक लोकेंद्र रावत, संजय गुसाईं आदि लोगों ने दुःख व्यक्त किया।‌


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जनकवि घनश्याम सैलानी की 91वीं जयंती पर इंद्रमणि बडोनी साहित्य मंच ने किया सम्मान समारोह का आयोजन।
Tehri: जनकवि घनश्याम सैलानी की 91वीं जयंती पर इंद्रमणि बडोनी साहित्य मंच ने किया सम्मान समारोह का आयोजन। 18-05-2025 08:30 PM

घनसाली :- प्रख्यात जनकवि, समाजसेवी, सर्वोदय नेता, राज्य आंदोलनकारी स्व० घनश्याम रतूड़ी "सैलानी" की 91वीं जयन्ती के अवसर पर "इन्द्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली" के तत्वावधान में भव्य व दिव्य ढंग से नगर पंचाय...