Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने ‘‘रन फॉर योगा" कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

20-06-2022 11:02 PM


टिहरी;-

        अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस‘‘ के अवसर पर मुख्य आयोजन 21 जून, 2022 से पूर्व आज दिनाँक 20 जून, 2022 को विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय और जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा जिला मुख्यालय डाइजर नई टिहरी से प्रारम्भ ‘‘रन फॉर योगा‘‘ कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ‘‘रन फॉर योगा‘‘ कार्यक्रम का जिला मुख्यालय डाइजर नई टिहरी से प्रारम्भ कर बौराड़ी नई टिहरी तक समापन किया गया। इस अवसर पर बालक वर्ग, बालिका वर्ग, महिला वर्ग तथा पुरुष वर्ग में प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रन फॉर योगा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों को मेडल, सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर क्षेत्र विधायक ने कहा कि आज एक तिहाई लोग मानसिक और शारीरिक रूप से अस्वस्थ हैं। मा. प्रधानमंत्री जी के विज़न के अनुसार सब स्वस्थ रहे तथा विश्व में योग और आयुर्वेद को एक नई पहचान मिले इस हेतु 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद में टिहरी झील के तट पर आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर इस विज़न को दिशा देने में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि टिहरी झील पर्यटन विकास परियोजना को लगभग 1800 करोड की स्वीकृति दी गयी है और हमारा प्रयास रहेगा कि इसमें योग को भी स्थान मिले तथा यह अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन के रूप में विकसित हो सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने हेतु अपनी क्षमता के अनुसार नियमित योगा करना आवश्यक है। उन्होंने सभी जनपद वासियों से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद में आयोजित कार्यक्रम स्थलों, घर अथवा जहां पर भी हो योग कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की।

बालक वर्ग में अखिल तड़ियाल रानीचोरी मोड़ प्रथम, आयुष बिज्लवाण सुमन कॉलोनी चंबा द्वितीय तथा रोबिन राणा पुरसोल गांव चंबा तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में प्रीति पंवार 2G विधि बिहार नई टिहरी प्रथम, हिमांशु नेगी 73 नई टिहरी द्वितीय तथा सृष्टि रावत आईटीआई कॉलोनी नई टिहरी तृतीय स्थान पर रहे। वहीं पुरुष वर्ग में अंकित बिष्ट प्रथम, शीशपाल सिंह द्वितीय सिंचाई खंड-2 नई टिहरी तथा प्रीतम सिंह नेगी नगर पालिका नई टिहरी तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में डॉ. नेहा पंवार जिला चिकित्सालय बोराड़ी प्रथम तथा वैशाली जुयाल साईं चौक नई टिहरी द्वितीय स्थान पर रहे।

इस मौके पर जिला आयुर्वैदिक एवं युनानी अधिकारी सुभाष चंद, नोडल अधिकारी विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज चम्बा डॉ. सत्यवीर सिंह, टिहरी झील के तट पर डॉ. दिनेश जोशी, देव भूमि हिमालय अभ्युदय संस्थान यू कास्ट से राकेश डोभाल, हरीश जोशी, आयुर्वेदिक अधिकारी बोराड़ी डॉ करण पाल सिंह, होम्योपैथिक अधिकारी डॉ दीपा तिलारा, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ नेहा सकलानी, युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी आदि संबंधित अधिकारी, प्रतिभागी मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Uttarkashi: गणतंत्र दिवस की परेड के लिए एनसीसी कैडेट्स ने सीखें गुर।
Uttarkashi: गणतंत्र दिवस की परेड के लिए एनसीसी कैडेट्स ने सीखें गुर। 29-09-2024 06:35 AM

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी - दिल्ली गणतंत्र दिवस 2025 परेड के चयन को लेकर उत्तरकाशी के तीन इंटरकालेज में 106 एनसीसी केडेट्स ने प्रतिभाग किया राजकीय इंटर कालेज नौगांव, राजकीय इंटर कालेज चिन्यालीसौड़ और कीर्ति इंटरकाले...