ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
घनसाली
पंकज भट्ट- विकास खंड भिलंगना के कोटी मगरों सतर्कता जागरूक सप्ताह का आयोजन किया गया है।
मंगलवार को पट्टी फेगुल के कोटी मगरों में ग्रामीणों को अपराध से जुड़ी घटनाओ से बचने या सतर्क रहने के गुर सिखाए गए। सतर्कता विभाग से प्रबंधक श्री जे.पी. चमोली ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल शहर से लेकर गांव तक आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है जिसमे सबसे अधिक इन अपराधों की चपेट में युवा और महिलाएं आ रही है विशेषकर गांव के लोग साईबर अपराध का शिकार हो रहे है। उन्होंने कहा कि सभी लोगो को गांव से ही भ्रष्टाचार का विरोध करना चाहिए।सरकार द्वारा इसको रोकने के लिए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के साथ कई एजेंसियों का गठन किया गया है इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय गुनसोला, पूर्व प्रधान शिशपाल सिंह गुसांई , पूर्व क्षेत्र पचांचत सदस्य श्रीमती सुबोधनी भट्ट , कैप्टन रिटा ० श्लाल सिंह रावत , पर्या० एवं जन विकास समिति के सचिव व वरि० जिला भाजपा, उपाध्यक्ष जयवीर सिंह रावत एवं ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...