Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri : दस सूत्रीय मांगों को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे सीमांत गेंवाली के ग्रामीण।

29-09-2024 07:12 AM

आपदा प्रभावित ग्रामीणों ने दी भूखहड़ताल की धमकी

 आपदा के एक माह बाद भी नही हो रही सुनवाई

पंकज भट्ट- घनसाली:- विकास खंड भिलंगना के सीमांत गांव गेवाली में आई प्राकृतिक आपदा के एक माह बाद भी प्रभावित ग्रमीणों की समस्याओं का निदान नही हो सका है जिससे आक्रोशित प्रभावित ग्रमीणों ने 11 अक्टूबर से तहसील मुख्यालय पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है।


विदित हो कि 22 अगस्त को रात्रि के समय साधन विहीन सीमान्त गांव गेवाली के ऊपर पांच स्थानो पर अतिवृष्टि व बादल फटने के कारण गांव के चारों तरफ भारी मात्रा में मालवा,पत्थर आ गए था जिस कारण ग्रामीणों के खेत,मकान,फसलों,रास्तो,सिचाई नहरों,पेयजल लाइनों के साथ स्कूल भवनों को बड़ी मात्रा में नुकसान हो गया था जिसकी सुध प्रशासन आज तक नही ले पाया है ।गांव के पूर्व प्रधान बच्चन सिंह रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में आपदा आये एक माह बीत गया है लेकिन शासन प्रशासन का कोई भी नुमाइन्दा गांव नही आया है उन्होंने कहा कि आपदा के एक दिन बाद नायब तहसीलदार और पटवारी एक बार आये लेकिन उसके बाद कोई भी सरकारी कर्मचारी प्रभावित ग्रामीणों की सुध लेने नही आया।जिससे सरकार और प्रशासन के प्रति गांव वालों में भारी आक्रोश व्याप्त है।उन्होंने बताया कि ग्रामीण अपनी दस सूत्रीय मांग ग्राम पंचायत गेवाली को 30 परिवारों के मकान बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. उनका सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास किया जाए।

 गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय की बिल्डिंग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी है. उसका नव निर्माण करवाया जाए। गांव के लोगो के नाप खेत कृषि योग्य भूमि पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी है कृषि योग्य भूमि का पुननिर्माण करवाया जाय,पशुपालन, चारागाह के सभी मुख्य क्षतिग्रस्थ हो गये रास्तो की मरम्मत की जाय,

गांव को जोड़ने वाले एक मात्र विनयकाल गेवाली -जखाणा से गेंवाली गांव तक आपदा से क्षतिग्रस्त हो गया था उसे, याता-यात सुविधा हेतु अतिशीघ्र खोला जाए।

. विनयखाला-गेंवाली मोटर मार्ग में दो नव निर्माणाधीन (सेतु) पुल विगत वर्ष 2021 से निर्माणाधीन है, परन्तु पी०एम०जी०एस०याई विभाग एवं ठेकेदार की लापरवाही से पुल का निर्माण अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है, उसका निर्माण शीघ्र करवाया जाए।

 गांव में बी०एस०एन०एल० टावर तत्काल लगाया जाए।

2015 से गेंवाली में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की मांग की जा रही है, किन्तु समस्या अभी तक जस की तस है स्वास्थ्य केंद्र खोला जाय,

 दैवीय आपदा से प्रभावित परिवारों को आवासीय मकानों का भू-वैज्ञानिक द्वारा सर्वेक्षण करवाकर ग्राम पंचायत गेंवाली में सुरक्षित स्थानों पर नाप भूमि चयनित कर ग्रामीणों को पुनर्वास किया जाए,ग्राम पंचायत गेंवाली में 22 अगस्त को दैवीय आपदा का सत्यापन / निरीक्षण जिलाधिकारी महोदय टिहरी गढ़वाल द्वारा स्वयं भ्रमण कर किया जाए तथा क्षतिग्रस्थ सम्पत्ति तथा जन सम्पर्क मार्गों का निर्माण को दैवीय आपदा कोष तथा मनरेगा योजना के अंतर्गत किया जाए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में जहाँ भी आपदा आई वहां सीएम तक गए है लेकिन गेवाली गांव में एक बार मात्र नायब तहसीलदार और पटवारी आये है उसके बाबजूद भी प्रभावित परिवारों के घाव पर कोई मरहम नही लगा पाए हैं सीमांत गांव की उपेक्षा हो रही है जिस को लेकर प्रभावित ग्रामीण अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर ग्यारह अक्टूबर से अनिश्चितकालीन भूखहड़ताल करेंगे।


ताजा खबरें (Latest News)

Uttarkashi: गणतंत्र दिवस की परेड के लिए एनसीसी कैडेट्स ने सीखें गुर।
Uttarkashi: गणतंत्र दिवस की परेड के लिए एनसीसी कैडेट्स ने सीखें गुर। 29-09-2024 06:35 AM

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी - दिल्ली गणतंत्र दिवस 2025 परेड के चयन को लेकर उत्तरकाशी के तीन इंटरकालेज में 106 एनसीसी केडेट्स ने प्रतिभाग किया राजकीय इंटर कालेज नौगांव, राजकीय इंटर कालेज चिन्यालीसौड़ और कीर्ति इंटरकाले...