Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: हथकरघा एंव हस्तशिल्प के माध्यम से सीमांत गांव के ग्रामीणों को देंगे रोजगार:- वीरेन्द्र दत्त सेमवाल

08-04-2025 09:05 PM

घनसाली, टिहरी:- हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के नव नियुक्त उपाध्यक्ष दर्जाधारी राज्यमंत्री वीरेन्द्र दत्त सेमवाल चार दिनों से टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा के भ्रमण पर रहे ।

 टिहरी पहुंचने पर जगह जगह कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए स्वागत के लिए उन्होंने अभिवादन किया और पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि ये दायित्व मुझे नहीं बल्कि एक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी मिली है जबकि एक समय हर उस कार्यकर्ता को मिलती है जो पार्टी के लिए निष्ठावान रूप से कार्य करता है, वहीं उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस बार ये दायित्व मैंने खुद मांगा है, क्योंकि पिछले चालीस वर्षों से हथकरघा एंव हस्तशिल्प उद्योग के क्षेत्र देश विदेशों में काम कर रहा हूं, जबकि उन्होंने कहा कि अब आगे का समय मैं उत्तराखंड को देना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि घनसाली विधानसभा के सीमांत गांव तक मैं सरकार की पहुंच बढ़ाना चाहता हूं और यहां के स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने की प्राथमिकता को लेकर हथकरघा एंव हस्तशिल्प विभाग लिया है।

वहीं उन्होंने कहा कि हथकरघा एंव हस्तशिल्प में पीएम मोदी का विशेष फोकस रहा है वहीं उन्होंने सीएम धामी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में आज प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है जिसके लिए पूरे विश्व में तारीफ हो रही है, वहीं उन्होंने कहा कि सीएम धामी प्रदेश के चौमुखी विकास के साथ साथ कार्यकर्ताओं की भावनाओं का भी सम्मान रखते हैं, समय समय पर कार्याकर्ताओं के बीच मौजूद रहकर कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन भी करते हैं। 

इस दौरान मंडल अध्यक्ष कुलदीप रावत, विष्णु प्रसाद सेमवाल, गिरीश नौटियाल, प्रदीप जोशी, सोहन लाल रतूड़ी, किशन रावत, मनमोहन डिमरी आदि मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

सिलक्यारा टनल के ब्रेकथ्रू में स्थानीय विधायक संजय डोभाल की अनदेखी।
सिलक्यारा टनल के ब्रेकथ्रू में स्थानीय विधायक संजय डोभाल की अनदेखी। 17-04-2025 08:38 PM

उत्तरकाशी:- संजय रतूड़ी- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सिलक्यारा सुरंग के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में भाग लिया. 853 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस 4.531 किमी लंबी डबल लेन सुरंग चारधाम यात्रा के लिए म...