ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
लंबगांव: अंकित रावत
महाविद्यालय में भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा सांसद स्कीम के तहत तरुण सभा का आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें युवा सांसदों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर सत्ता पक्ष के समक्ष ज्वलंत प्रश्न उठाए, जिनका सत्ता पक्ष ने भी संतुलित प्रतिउत्तर दिया, तरुण युवा संसद में समसामयिक मुद्दों को आधार बनाते हुए प्रश्न पूछे गए जिस पर व्यापक चर्चा हुई ,मुख्य प्रश्नों में विपक्ष ने सत्ता पक्ष से यह जानना चाहा की बांग्लादेश की स्थिति में भारत की राजनीति पर आंतरिक और बाह्य राजनीति पर किस प्रकार का प्रभाव पड़ेगा तथा भारत की क्या तैयारी है ..इसी से जुड़ा हुआ प्रश्न आर्थिक हितों से भी संबंध था, जिसमें भारत के बहुत से इन्वेस्टमेंट जो बांग्लादेश में है उन पर चिंता व्यक्त की गई इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर भारत के युवा सांसद- वित्त मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि इस पूरी प्रक्रिया में सरकार लगातार दृष्टि बनाए हुए हैं इसका प्रयास है कि भारत के आर्थिक हितों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े तदक्रम में भारत का वाणिज्य कार्यालय इस पर दृष्टि रखे हैं तथा वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए वाणिज्य दूतावास को निर्देशित किया गया है कि बांग्लादेश में जो इन्वेस्टमेंट के भावी प्रोजेक्ट थे ,उन्हें तत्काल प्रभाव से विलंबित किया जाए तथा नवीन प्रोजेक्ट पर बेहतर स्थिति होने का इंतजार किया जाए।
प्रश्न कल के बाद शून्य काल में राष्ट्रीय स्तर पर इस समय एक महत्वपूर्ण मुद्दा जो चर्चा में है वह महिलाओं के प्रति होने वाले दुर्व्यवहार से संबंधित है सदस्यों ने इस पर चर्चा का प्रश्न उठाया और अपेक्षा की की इस पर प्रधानमंत्री अपना वक्तव्य भी दें, विशेषता कोलकाता में हुई घटना पर जिस पर प्रधानमंत्री ने सधे अंदाज में घटना पर चिंता व्यक्ति की और प्रचलित कानून के पुनरमूल्यांकन और प्रभावी बनाने के लिए संकल्प लिया राज्य सरकारों को निर्देशित किया गया और गृह मंत्रालय द्वारा एडवाइजरी जारी करने की बात कही गई, और अपराधियों से निपटने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की संस्थाओं को मिलकर समन्वित प्रयास का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम के संपन्न होने पर महाविद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य प्रोफेसर राकेश कुमार ने तरुण सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से युवा मानस अपने आसपास की घटनाओं के प्रति संवेदनशील है उसका प्रतिबिंब हमें इस विमर्श में देखने को मिला , वस्तुत संसदीय परंपराएं भारत के लिए नवीन नहीं है भारत के मूल में लोकतांत्रिक मान्यताएं पहले से ही व्याप्त रही है ,हम सब का दायित्व है की अपनी संस्थाओं को और प्रबुद्ध करने में अपनी भूमिका निभाये। राजनीति शास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ.एस.के.पांडेय ने अपने उदबोधन में कहा कि सभा और समिति भारत की वैदिक संस्थाएं थी जिनका स्वरूप लोकतांत्रिक था जवाबदेही और पारदर्शिता किसी भी व्यवस्था के सफल होने का बड़ा कारक है। कार्यक्रम के सूत्रधार के रूप में बलबीर सिंह चौहान और अजीत राणा थे, कार्यक्रम के संपन्न होने के पश्चात, रविंद्र लाल, नोडल अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...