ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
प्रतापनगर, टिहरी:-
आम जन मानस की शिकायतों/समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार की अध्यक्षता में तहसील प्रतापनगर के खंड विकास कार्यालय के सभागार कक्ष मे तहसील दिवस सम्पन्न हुआ।
तहसील दिवस में क्षेत्र की विभिन्न प्रकार की 33 समस्यायें/ शिकायते दर्ज की गयी जिनमें से अधिकांश समस्यायों/ शिकायतो का निस्तारण मौके पर ही किया गया। कुछ समस्यायों/ शिकायतो पर एक पक्ष/ सप्ताह में कार्यवाही करने के निर्देश तथा शेष शिकायतों पर सरबन्धित विभागों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ।
प्रतापनगर ब्लॉक सभागार में आयोजित तहसील दिवस में आज प्रतापनगर के अलग अलग गांवों से पहुंचे शिकायत कर्ताओं ने विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें दर्ज की ,जिसके निस्तारण करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार ने विभागों से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए।सीडीओ टिहरी ने कहा कि लोगों की छोटी छोटी समस्याओं को सक्षम अधिकारी अपने स्तर से त्वरित गति से दूर करें,जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले,कोई भी अधिकारी कर्मचारी आम जन को सहयोग की भावना से कार्य करें,साथ ही सीडीओ ने कहा कि जो आपके स्तर से समाधान हो सकता है उन्हे जल्द करें ताकि कोई भी शिकायतें सामने न आ सके,सीडीओ मनीष कुमार ने यह भी कहा कि आम जन को नीतिगत निर्णय से जुड़ी समस्याओं से जरूर अवगत कराएं,लोगो को बताएं कि कौन मामले नीतिगत निर्णय के वजह से रुके हुए हैं।सीडीओ ने कुछ शिकायतों पर कुछ अधिकारियों को फटकार भी लगाई व कहा कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण समय से किया जाना चाहिए।तहसील दिवस की बैठक का संचालन उप जिलाधिकारी प्रतापनगर प्रेम लाल ने किया,इस दौरान मंचासीन खंड विकास अधिकारी शाकिर हुसैन व मुख्य चिकित्साधिकारी टिहरी मौजूद रहे।
आज तहसील दिवस में प्रथम शिकायत बनाली गांव के निवासी दिलमोहन सिंह रावत द्वारा,किसान सम्मान निधि न मिलने व गांव में पेयजल योजना के संबंध में शिकायत दर्ज की,जिसके समाधान हेतु सीडीओ ने कृषि अधिकारी व जल संसाधन के अधिकारी को कहा,इस दौरान ग्राम प्रधान सतपाल सिंह रावत ने भी कहा कि गांव में पेयजल आपूर्ति में व्यवधान होने से लोगो को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। दूसरी शिकायत भाजपा जिला उपाध्यक्ष हर्षमणि सेमवाल ने जलसंस्थान से जुड़ी पेयजल लाइन , भेलूंता मोटर मार्ग से जुड़ी शिकायत दर्ज की,जिस पर सीडीओ ने विभागीय अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए।तीसरी शिकायत जल संस्थान व भेलूंता मोटर मार्ग व धारगढ़ पेयजल योजना के संबंध में भरत सिंह ने दर्ज की।
भेलूंता भूस्खलन प्रभावितों की शिकायत को बल्ली लाल द्वारा दर्ज किया गया।सिलवाल गांव निवासी ओमप्रकाश भट्ट द्वारा सिंचाई गूल से संबंधित शिकायत सीडीओ के समक्ष रखी,थाला निवासी देव सिंह पंवार द्वारा सिंचाई विभाग व पीडब्ल्यूडी से जुड़ी शिकायत को रखा गया । बौसाडी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सुमेर सिंह रावत द्वारा पंचायती राज,ग्राम्य विकास सहित ,विद्युत विभाग,वन विभाग से जुड़ी शिकायतें दर्ज की,उन्होंने गांव में बाघ के आतंक को भी उठाया,साथ ही उन्होंने लंबगांव से प्रताप नगर के बीच पहले की तरह नियमित बस सेवा शुरू करने की बात भी रखी जिस पर प्रधान लिखवार गांव चंद्रशेखर पैन्यूली,प्रधान बनाली सतपाल रावत,प्रधान पोखरियाल गांव विपिन पोखरियाल,प्रधान रौनिया रमेश रागड़,प्रधान रौलाकोट आशीष डंगवाल ने भी कहा कि लंबगांव प्रताप नगर के बीच नियमित अंतराल पर बस सेवा का संचालन अति आवश्यक है।
सुदूरवर्ती गांव सौंदी निवासी सूरत सिंह द्वारा पीएमजीएसवाई से संबंधित शिकायत दर्ज की गई।
गढ़ सिनवाल गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता रोशन नाथ व ग्राम प्रधान गीता देवी द्वारा वन विभाग व खाद्य विभाग से जुड़ी शिकायतें दर्ज की जिस पर सीडीओ ने विभागीय अधिकारियों से शिकायतों के समाधान हेतु जल्द कार्य करने को कहा। गढ़ सिनवाल गांव निवासी राजेंद्र सिंह द्वारा वन विभाग से जुड़ी शिकायत दर्ज की गई। लंबगांव नगर पंचायत अध्यक्ष भरोसी देवी रांगड द्वारा नगर पंचायत की सड़क का डामरीकरण करने व सड़को पर जगह जगह बने गड्ढों की शिकायत सीडीओ टिहरी से की,साथ ही पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रोशन रंगड़ व नौघर निवासी शिशपाल रावत द्वारा नौघर में पेयजल आपूर्ति से संबंधित शिकायत दर्ज की। भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष उम्मेद सिंह रावत द्वारा कृषि विभाग से जुड़ी समस्या को सीडीओ के समक्ष रखा ।माजफ प्रधान प्रतिनिधि मोहन सिंह दुमोगा द्वारा पीडब्ल्यूडी से संबंधित शिकायत रखी व लंबगांव माजफ़ प्रताप नगर बस सेवा की बात रखी। मिश्रवाण गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता खुशाल सिंह मिश्रवान ने जल संसाधन,पीडब्ल्यूडी ,हर घर नल जल योजना जेएमएम में गांव के रास्तों को जगह जगह उखाड़ने , माजफ खेत मिश्रवान गांव सड़क से जुड़ी शिकायतें दर्ज की।खोलगढ निवासी हुक्म सिंह द्वारा पीडब्ल्यूडी से जुड़ी समस्या को सीडीओ के समक्ष रखा गया।क्षेत्र पंचायत सदस्य पुरुषोत्तम पंवार द्वारा विद्युत विभाग से जुड़ी समस्या को रखा गया उन्होंने सीडीओ को बताया कि प्रताप नगर में जगह होने के बावजूद सव डिवीजन को अन्यत्र शिफ्ट करने की बिजली विभाग के अधिकारी कोशिश कर रहे हैं,एसडीओ ने कहा कि जहां वर्तमान समय में ऑफिस है वहां से शिफ्ट करना जरूरी है यदि आस पास ही जगह मिलती है तो वहीं शिफ्ट करेंगे,जिस पर मौजूद प्रतिनिधियों सतपाल रावत पुरुषोत्तम पंवार आदि ने कहा कि प्रताप नगर में काफी जगह है यदि इसको प्रताप नगर से बाहर ले जाने की कोशिश हुई तो जनता धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगी,प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली द्वारा पहले की तरह बिजली बिल जमा करने की सुविधा को रखे जाने की बात रखी गई ,उन्होंने कहा की बिजली विभाग को पहले की तरह लंबगांव बाजार में बिल जमा करने हेतु काउंटर खोले जाने की बात रखी जिससे क्षेत्रीय जनता को सुविधा मिलती रहे, उन्होंने कहा कि बिजली विभाग द्वारा पहले हर पट्टी के केंद्र बिंदु में बिल जमा होते थे उसको हटाकर लंबगांव में होते थे वहां से भी बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा काउंटर बंद कर दिया गया जिससे क्षेत्रीय जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है ,साथ ही विभिन्न गांवों में नंगी हो रही बिजली तारों व आड़े तिरछे पोलो की बात भी उठाई गई।पुरुषोत्तम पंवार द्वारा पीडब्ल्यूडी व आवारा पशुओं से जुड़ी शिकयत भी रखी गई। दीन गांव के प्रधान नरेंद्र सिंह कैंतुरा ने दीन गांव क्रीड़ा मैदान से जुड़ी शिकायत दर्ज की।पोखरियाल गांव प्रधान विपिन पोखरियाल ने पेयजल योजना के संबंध में शिकायत रखी। मोल्या के सामाजिक कार्यकर्ता भरत सिंह राणा ने बिजली विभाग व पीएमजीएसवाई से जुड़ी शिकायत रखी।थाला प्रधान सुषमा भट्ट द्वारा अनुसूचित बस्ती व विद्युत उप खंड से संबंधित शिकायत दर्ज की।
भाजपा मंडल महामंत्री व जिला पंचायत प्रतिनिधि मुरारी सिंह रांगड ने जेजेएम में वंचित परिवारों को पानी के कनेक्शन देने की बात सीडीओ के समक्ष रखी ।थाला निवासी देव सिंह व सिलवाल गांव निवाड़ी ओमप्रकाश भट्ट द्वारा जिला पंचायत से जुड़ी समस्या को रखा खोलगढ़ प्रधान प्रतिनिधि चंद्रमोहन आर्य द्वारा जिला पंचायत से जुड़ी समस्या को रखा गया।पूर्व जिला पंचायत सदस्य उदय सिंह रावत द्वारा सीडीओ के समक्ष पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही सड़क से गांव के पेयजल स्त्रोत्र को ध्वस्त किए जाने से नौघर की पेयजल आपूर्ति पर संकट आने की शिकायत दर्ज की।
इस अवसर पर ओखला प्रधान प्रतिनिधि दिनेश सिंह रावत,बी डी सी सदस्य प्रतिनिधि बनाली पूर्ण सिंह रावत,प्रधान खुरमोला देवराज,प्रधान प्रतिनिधि डांगी घोड़पुर बलवीर सिंह,भरपूर ओमप्रकाश कलूड़ा, कोलधार राजेश रावत, खरोली त्रेपन सिंह रौतेला,कंडियाल गांव सुंदर लाल,आदि जनप्रतिनिधि के अलावा तहसीलदार राजेंद्र सिंह गुनसोला,जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सतीश नौटियाल,पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता डीएम गुप्ता,वन क्षेत्राधिकारी मुकेश रतूड़ी,प्रतापनगर के प्रभारी चिकित्साधिकारी कुलभूषण त्यागी, थाना अध्यक्ष लंबगांव महिपाल सिंह रावत, एफजीआई नरेश चौहान,विपिन पैन्यूली, डीपीओ मुकेश सेमवाल,एडीओ पंचायत नंदराम कश्यप, कानूनगो गेंदा लाल,चंद्रमोहन पांडेय,पटवारी पारेश्वर प्रसाद फोंदड़ी,प्रदीप पांडेय, ग्राम विकास अधिकारी विजय प्रकाश भट्ट,अवनेंद्र बछेती,मुन्नवर हसन,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रजवंत रांगड़,सूर्य प्रकाश पंवार,महेश खंडवाल,अवर अभियंता अंकित पोखरियाल,नीरज भट्ट, हिमाशु सेमवाल, जयराज राणा,नरेश चौहान आदि विभिन्न विभागों के अधिकारी ,अंबिका प्रसाद डिमरी,मिलन भट्ट,सुनील कुमार,धर्मेंद्र रावत आदि अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...