ताजा खबरें (Latest News)
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रुड़की और काशीपुर सर्कल के अंतर्गत स्थापित स्टील फैक्ट्री में बिजली चोरी की जांच ईडी तथा सीबीआई से कराए जाने की मांग करते हुए तहसीलदा...
घनसाली:-
उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, तो घनसाली में प्रशासन और पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर वाहनों की चेकिंग और कागजों की जांच की गई।
सोमवार को अल्मोड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद मंगलवार को टिहरी जनपद के घनसाली में तहसील प्रशासन ने सजगता दिखानी शुरू कर दी है बालगंगा तहसील के घनसाली बूढ़ा केदार मोटर मार्ग स्थित दूब्बाटा के तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया जिसमें विभिन्न खामियों के तहत कुल 11 वाहनों के चालान काटकर 5500 को दंड वसूला गया है जबकि एक चालान ओवरलोडिंग और दो लोगों की रिपोर्ट कोर्ट भेजी गई।
तहसीलदार बिरम सिंह पंवार ने बताया कि सघन चेकिंग के दौरान क्षमता से अधिक यात्री बैठाना, ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, सीट बेल्ट, इंश्योरेंस, वाहन फिटनेस, रैश ड्राइविंग आदि तमाम चीजों की चेकिंग की गई है जिसमें दोषी चालकों के खिलाफ उचित कार्रवाई की गई।
इस दौरान राजस्व उपनिरीक्षक विनोद नाथ, पूरण कंडारी, चौकी प्रभारी रविंद्र डोभाल, डी एस चौहान, मनीष नेगी, अनिल कुमार।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रुड़की और काशीपुर सर्कल के अंतर्गत स्थापित स्टील फैक्ट्री में बिजली चोरी की जांच ईडी तथा सीबीआई से कराए जाने की मांग करते हुए तहसीलदा...