ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...




टिहरी
उत्तराखंड में मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है. अभी अभी तेज हवा और आंधी के साथ बारिश हुई. जिससे कई इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. वहीं, टिहरी में आंधी तूफान के कारण टिहरी बांध की झील में खड़ी कई नावें में पानी के साथ साथ मलबा भर गया ओर नाव आपस में टकराने लगीं. जिसके चलते कई नावों के इंजन को नुकसान पहुंचा
झील में तूफान आया तो वहां अफरा-तफरी मच गई. 6 साल बाद टिहरी झील में तीसरी बार इतना भयानक तूफान आया था.
वहीं टिहरी झील में तूफान आने के कारण नाव का जो नुकसान हुआ है उसको बारे में जैसे ही टिहरी के भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय को पता चला कि तूफान आने के कारण कई नावो को नुकसान पहुंच गया है तो वहां तुरंत मौके पर पहुंच गए जहां पर उन्होंने नाव को हुए नुकसान का जायजा लिया और कहा कि टिहरी झील 42 किलोमीटर तक फैली है इसमें रोजगार की अपार संभावना है और यहां पर पर्यटकों का भारी संख्या में आना जाना है इसको देखते हुए टिहरी झील में सुरक्षा को लेकर सरकार से बात की जाएगी ताकि यहां पर किसी भी पर्यटक व नाव संचालकों को जान माल की हानि ना हो।
टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...