बालगंगा रेंज में जंगली जानवरों का आतंक, ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर।
08-09-2025 02:35 AM
टिहरी गढ़वाल:-
टिहरी जनपद के अंतर्गत आने वाली बालगंगा रेंज में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक चरम पर है। ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार और भालू की बढ़ती गतिविधियों ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है।
गांवों में रहने वाले लोग रोजाना अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। जानकारी के अनुसार बूढ़ा केदार के कोट, विशन, तोली, जखाना और कुंडी गांवों में जंगली भालू लगातार उत्पात मचा रहा है। भालू अब तक कई पालतू पशुओं का शिकार कर चुका है, जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं बासर पट्टी क्षेत्र में गुलदार और जंगली सूअरों की दहशत अलग से बनी हुई है। गुलदार आए दिन गांवों के नजदीक मंडराता रहता है, जबकि सूअरों के झुंड खेतों को चौपट कर ग्रामीणों की खेती को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
स्थिति को देखते हुए वन विभाग सक्रिय हो गया है। बालगंगा रेंज की टीम रात्रि गश्त कर रही है। वन दरोगा प्रदीप डोभाल ने लोगों से अपील की है कि वे देर शाम के बाद अकेले घरों से बाहर न निकलें और अपने घरों के आसपास की झाड़ियों को काटकर साफ रखें, ताकि जंगली जानवरों के छिपने की संभावना कम हो सके।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, तो उनकी जान-माल की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। लोगों ने वन विभाग से पिंजरे लगाने और प्रभावित गांवों में अतिरिक्त गश्त बढ़ाने की मांग की है।