Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास की कैंटीन के खाद्य पदार्थो में कीड़े मिलने और एक्सपायरी डेट के खाद्य पदार्थ मिले

07-06-2022 03:33 PM

 

टिहरी

हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास की कैंटीन के खाद्य पदार्थो में कीड़े मिलने और एक्सपायरी डेट के खाद्य पदार्थ से तैयार भोजन छात्र-छात्राओं को परोसने की शिकायत पर मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कैंटीन खाद्य पदार्थो के सैंपल भरे। कैंटीन में गंदगी पसरे होने पर कैंटीन संचालकों और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन को नोटिस थमाया। 12 खाद्य पदार्थो के सैंपल भरकर जांच को प्रयोगशाला भेजे है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कैंटीन संचालकों, छात्र-छात्राओं और शिक्षक-कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किए।

हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज भागीरथीपुरम के छात्रावास में रहने वाले छात्रों की सुविधा के लिए तीन अलग-अलग कैंटीन संचालित की जाती है।  कैंटीन में दिन और रात के समय भोजन करने के बाद चार छात्राएं बीमार हो गई थी। छात्राओं का आरोप है कि उन्होंने कंटीन में जाकर खाद्य पदार्थो की तलाशी ली तो कुछ सामग्री में कीड़े मिले। कुछ सामग्री एक्सपायरी डेट की थी। जिसकी शिकायत छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन से कैंटीन संचालक से की और खाद्य पदार्थो में कीड़े मिलने की बात बताई। लेकिन कॉलेज प्रशासन ने भी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। खाद्य सुरक्षा विभाग और जिला प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगने दी। छात्राओं ने अपने अभिभावकों को जानकारी दी। अभिभावकों की ओर से शिकायत मिलने पर आज मंगलवार को जिला अभिहित अधिकारी एमएन जोशी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा कैंटीन में पहुंची। लेकिन वहां दो कैंटीन खुली मिली और एक कैंटीन बंद मिली। उन्होंने छात्रावास अधीक्षक और कैंटीन संचालक को फोन कर मौके पर बुलाया। कैंटीन संचालक ने उन्हें बताया कि कॉलेज प्रशासन की ओर से उनका भुगतान नहीं किया, जिस कारण दो दिन पहले उन्होंने कैंटीन बंद कर दी। बाद में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने तीन कैंटीनों से आटा, चावल, दाल, तेल, मशाला सहित 12 खाद्य पदार्थो का सैंपल भरकर जांच को प्रयोगशाला भेज दिया। जिला अभिहित अधिकारी जोशी ने बताया कि कै ंटीन में गंदगी मिलने पर संचालकों और कॉलेज प्रशासन को मौके पर ही नोटिस थमा दिया गया है।

छात्रावास की जो छात्राएं बीमार हुई थी उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया था। डॉक्टर ने बताया कि बुखार से पीडि़त है। जो अब पूरी तरह से स्वस्थ्य है। छात्राओं की शिकायत पर  एक कैंटीन बंद हो गई थी। छात्राओं की शिकायत के संबंध में डीएम को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है। अब कॉलेज में दो कैंटीन चल रही है।


ताजा खबरें (Latest News)

एसएसबी गुरिल्लाओं की घनसाली में आपात बैठक, सरकार पर लापरवाही का आरोप, चेताया आंदोलन तेज करने की चेतावनी
एसएसबी गुरिल्लाओं की घनसाली में आपात बैठक, सरकार पर लापरवाही का आरोप, चेताया आंदोलन तेज करने की चेतावनी 06-11-2025 09:06 AM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):बुधवार को भिलंगना ब्लॉक के एसएसबी (सीमांत सुरक्षा बल) युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्लाओं की एक आपातकालीन बैठक घनसाली के गैस गोदाम परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एसएसबी गुरिल्ला संगठन क...