टीएचडीसी ने जारी की सूचना, डैम के ऊपर आम वाहनों की आवाजाही अगली सूचना तक बंद।
13-11-2025 11:15 AM
टिहरी गढ़वाल:-
टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड (टीएचडीसी) द्वारा महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। निगम के अनुसार, टिहरी बांध (डैम) पर वर्तमान में मरम्मत और रखरखाव से संबंधित कार्य जारी हैं। सुरक्षा कारणों और कार्य की सुचारु प्रगति सुनिश्चित करने के लिए डैम के ऊपर आम वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है।
टीएचडीसी ने बताया कि केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही डैम के ऊपर से गुजरने की अनुमति होगी, जबकि अन्य सभी वाहनों की आवाजाही अगले आदेश तक पूरी तरह बंद रहेगी। निगम ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग दें।
टीएचडीसी प्रबंधन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह प्रतिबंध जनसुरक्षा और डैम संरचना की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अस्थायी रूप से लगाया गया है। जैसे ही मरम्मत कार्य पूर्ण होगा, वाहनों की आवाजाही को पुनः सामान्य कर दिया जाएगा।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग को भी इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि मार्ग परिवर्तनों और सुरक्षा व्यवस्था में कोई बाधा न आए।