Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri news: पंचायतराज मंत्री को सौंपा प्रधान संगठन का 24 सूत्रीय मांग पत्र।

04-02-2023 02:47 AM

टिहरी:- 

    जिला प्रधान संगठन टिहरी गढ़वाल के जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राणा के नेतृत्व में आज प्रतिनिधि मंडल ने 24 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। ज्ञात हो की जिले सहित प्रदेश के सभी विकासखंडों के ग्राम प्रधान मनरेगा योजनाओं में 01जनवरी 2023 से एनएमएमएस सिस्टम के द्वारा मनरेगा श्रमिकों की उपस्थिति लगाने के आदेश के खिलाफ धरना प्रदर्शन और तालाबंदी करते रहे। परंतु आज तक कोई समाधान नहीं हो पाया। जबकि पहाड़ों की अधिकांश ग्राम पंचायतों के कई कार्य स्थलों, तोकों में नेटवर्क इंटेंसिटी शून्य के बराबर है जिस कारण ग्रामवासियों को मनरेगा में कार्य की मांग करने के बावजूद भी रोजगार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिस कारण ग्रामवासी ग्राम प्रधानों पर रोष प्रकट कर रहें हैं। दूसरी ओर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का पोर्टल 2017 से नए पात्र लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन के लिए बंद होने के कारण भी जनप्रतिनिधियों में भारी रोष व्याप्त है। ग्राम प्रधानों की मांग है की इस पोर्टल को नए लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन हेतु चालू किया जाय। दूसरी ओर वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर होने के बावजूद भी 15वें वित्त की किस्त न आने से भी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों में निराशा बनी हुई है। मनरेगा कार्यों में एक बार में 20 से अधिक कार्यों के मस्टरोल न निकलने की नई बाध्यता से मनरेगा में कार्य करना दुभर हो रहा है। और गांवों में विकास का पहिया जाम होता जा रहा हैं। ऐसे में मनरेगा ग्रामीण क्षेत्रों में दम तोड़ती नजर आ रही है।

    प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, जिला महामंत्री दिनेश भजनियाल, संदीप रावत, धन सिंह सजवान, गब्बर सिंह नेगी, रंजीत भंडारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन, उपकरण व प्रमाण पत्र वितरित किए।
Ghansali: ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन, उपकरण व प्रमाण पत्र वितरित किए। 21-11-2024 06:36 PM

घनसाली:- समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान में एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड भिलंगना(घनसाली) में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 लोगों द्वारा प...