Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

घनसाली विधायक की फोटो से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, मांगी सार्वजनिक माफी।

18-09-2025 03:42 PM

टिहरी गढ़वाल:- 

    घनसाली क्षेत्र से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां विधायक शक्ति लाल शाह की फोटो को गलत तरीके से एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले विवेक प्रताप सिंह असली नाम अर्जुन कंडारी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

    घनसाली थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर विधायक शक्ति लाल शाह की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से अर्जुन कंडारी ने उनकी फोटो में छेड़छाड़ कर उसे आपत्तिजनक रूप में पोस्ट किया था। जैसे ही यह मामला संज्ञान में आया, विधायक समर्थकों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। मामला गंभीर होने के चलते पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और तकनीकी टीम की मदद से आरोपी तक पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया।

    गिरफ्तारी के बाद आरोपी अर्जुन कंडारी ने अपनी गलती स्वीकार की और विधायक शक्ति लाल शाह सहित जनता से सार्वजनिक माफी मांगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक शक्ति लाल शाह ने भी बड़े दिल का परिचय देते हुए अर्जुन को माफ कर दिया और समाज में भाईचारे का संदेश दिया।

    शिकायतकर्ता किशन शाह ने कहा कि अर्जुन कंडारी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष हयात कंडारी का भाई है और हयात को पूरा मामला वाकिफ था फिर भी सामने नहीं आया, वहीं लोगों  ने पुलिस की तत्परता और विधायक के उदार रवैये की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से सभी को सीख लेनी चाहिए कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग समाज और व्यक्ति, दोनों के लिए नुकसानदेह हो सकता है।


ताजा खबरें (Latest News)

अंकिता भण्डारी हत्याकांड की तीसरी वर्षी पर श्रद्धांजलि।
अंकिता भण्डारी हत्याकांड की तीसरी वर्षी पर श्रद्धांजलि। 19-09-2025 06:38 AM

घनसाली:- घनसाली बाजार में गुरुवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर अंकिता को याद किया। इस अवसर पर वक्त...