Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

त्यौहारों पर सख्त हुआ प्रशासन, टिहरी जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई, 20 सैंपल जांच के लिए भेजे

11-10-2025 09:43 PM

नई टिहरी।

त्यौहारों के सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए विशेष छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों — नई टिहरी, चंबा, बौराड़ी, कमान्द, कांडीसौड़, तपोवन, मुनि की रेती, कैलाश गेट और ढालवाला सहित कई अन्य स्थानों पर अधिकारियों की टीमों ने खाद्य प्रतिष्ठानों पर गहन निरीक्षण किया।

इस दौरान मिठाई, दूध, घी, तेल, मसाले, नमकीन, और अन्य खाद्य पदार्थों के कुल 20 नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन खाद्य सामग्री में मिलावट पाई जाएगी, संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, जिन सैंपलों में प्रारंभिक जांच के दौरान गड़बड़ी के संकेत मिले हैं, उन्हें सात दिन के भीतर जवाब दाखिल करने का नोटिस जारी किया गया है।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि दीपावली सहित आगामी पर्वों को देखते हुए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उप आयुक्त गढ़वाल (FDA) राजेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान में सहायक आयुक्त प्रमोद सिंह रावत, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा, बलवंत चौहान और श्रीचंद कुमांई सहित विभाग की टीम सक्रिय रूप से शामिल रही।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने उपभोक्ताओं से भी अपील की है कि वे त्यौहारों के दौरान मिठाई और अन्य खाद्य वस्तुएं खरीदते समय उनकी गुणवत्ता और निर्माण तिथि अवश्य जांचें तथा किसी भी प्रकार की शिकायत पर विभाग से तुरंत संपर्क करें।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: भिलंगना ब्लॉक के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन, जिला स्तरीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में जीते कई पुरस्कार
Tehri: भिलंगना ब्लॉक के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन, जिला स्तरीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में जीते कई पुरस्कार 11-10-2025 10:16 PM

नई टिहरी।जिला स्तरीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में भिलंगना ब्लॉक के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई विधाओं में पुरस्कार हासिल किए। प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल समन्वयक विनोद नेगी के निर्देश...