Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali News: धूमधाम के साथ मनाया गया कैराराम ब्रिलिएंट माइंडस स्‍कूल का वार्षिक महोत्सव।

05-03-2023 02:24 AM

घनसाली:- 

    टिहरी जनपद के विकास खंड भिलंगना स्थित बेलेश्वर में कैराराम ब्रिलिएंट माइंडस स्‍कूल में बड़े धूमधाम के साथ वार्षिक महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के प्रसिद्ध उद्योगपति सीए मोहन काला और प्रसिद्ध गौ सेवक जगदीश प्रसाद भट्ट द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न कक्षा के छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथियों ने सम्मानित किया। 

    शनिवार को बालगंगा तहसील के अन्तर्गत बेलेश्वर गांव स्थित कैराराम ब्रिलिएंट माइंडस स्‍कूल में वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव विद्यालय का दर्पण होता है। उसमें अध्ययनरत विद्यार्थियों का चरित्र निखारा जाता है।

    कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व गणेश वंदना से की गई। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुत दी। जिसमें बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुती में एक अलग ही उत्साह नजर आया।

    समारोह में स्कूल प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दौर शिक्षा व विज्ञान का दौर है एवं इस दौर में अशिक्षित व्यक्ति का समाज में कोई महत्व नहीं है।

     उन्होंने कहा कि शिक्षित होने से मनुष्य की सोचने समझने की शक्तियां बढ़ती है। जिससे वह अपने जीवन को सही दिशा दे पाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुरूप कार्य करने एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा रखते हुए आगे बढ़ने की बात कही। इस दौरान मौजूद रहे।

    इस मौके पर उद्योगपति मोहन काला, जगदीश प्रसाद भट्ट, जगतराम भट्ट, योगी दिलीप, मनोज, संदीप, नीरज, दीपक सिंह गोलू, साथ ही भारतीय जनता पार्टी के बूढ़ा केदार मंडल अध्यक्ष चंद्रेश नाथ, मंडल अध्यक्ष भिलंगना हयात सिंह कण्डारी, संदीप बडोनी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आदि तमाम लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

अंकिता भण्डारी हत्याकांड की तीसरी वर्षी पर श्रद्धांजलि।
अंकिता भण्डारी हत्याकांड की तीसरी वर्षी पर श्रद्धांजलि। 19-09-2025 06:38 AM

घनसाली:- घनसाली बाजार में गुरुवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर अंकिता को याद किया। इस अवसर पर वक्त...