Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, अब इस तिथि तक कर सकेंगे आवेदन : रेखा आर्या

02-12-2025 06:26 PM

देहरादून। राज्य में बेटियों के सशक्तिकरण के उद्देश्य से संचालित नंदा गौरा योजना के लिए अब 20 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकेगा। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के निर्देश पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर से बढ़ाकर 20 दिसंबर करने का निर्णय लिया है।

मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि योजना के तहत कन्या जन्म पर आर्थिक सहायता और 12वीं उत्तीर्ण करने पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इस बार अब तक 30,000 से अधिक पात्र लाभार्थियों ने आवेदन कर दिया है।


उन्होंने कहा कि जन मिलन कार्यक्रमों के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में लोगों ने बताया कि पात्र होने के बावजूद विभिन्न कारणों से वे निर्धारित समय में आवेदन नहीं कर पाए। ऐसे पात्र लोगों को अवसर देने और अधिक से अधिक बेटियों को योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है।

कैबिनेट मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि प्राप्त आवेदनों में संशोधन का मौका 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक दिया जाएगा। इसके बाद न तो आवेदन की तिथि और न ही संशोधन की समय-सीमा आगे बढ़ाई जाएगी।

उन्होंने सभी पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित समयावधि के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है, ताकि कोई भी लाभार्थी योजना से वंचित न रह जाए।


ताजा खबरें (Latest News)

त्रिवेणी कोथिक में जीतू बगड़वाल की भावनात्मक नाटिका का भव्य मंचन
त्रिवेणी कोथिक में जीतू बगड़वाल की भावनात्मक नाटिका का भव्य मंचन 07-12-2025 04:55 PM

टिहरी। त्रिवेणी कोथिक में देवभूमि की समृद्ध संस्कृति और लोकनायक जीतू बगड़वाल की वीरगाथा को जीवंत करते हुए एक भव्य एवं भावनात्मक नाटिका का मंचन किया गया। देव भूमि कला मंच और राइजिंग सन पब्लिक स्कूल के छात्र-छा...